Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan Co-operative Society Scam: सोलन में 175 करोड़ का सहकारी घोटाला, पुलिस ने सोसाइटी और 21 पदाधिकारियों-एजेंटों पर दर्ज किया मामला

Solan Co-operative Society Scam: सोलन में 175 करोड़ का सहकारी घोटाला, पुलिस ने सोसाइटी और 21 पदाधिकारियों-एजेंटों पर दर्ज किया मामला

Solan Co-operative Society Scam: सोलन शहर में एक और बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश में 2016 से सक्रिय ह्यूमन वेलफेयर मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर हजारों निवेशकों के करीब 175 करोड़ रुपये डकार लेने के आरोप लगे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक 2 दिसंबर 2024 को सोसाइटी की वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल और सभी सेवाएं बंद कर दी गईं, जिसके बाद मेच्योर हो चुकी RD, FD, DDS, MIP जैसी योजनाओं की राशि निवेशकों को वापस नहीं मिली और न ही सोसाइटी से कोई संपर्क हो पाया।

इस मामले में पहली शिकायत ठोडो ग्राउंड वार्ड नंबर-7 निवासी संगीता शर्मा (पति शंकर शर्मा) ने 16 नवंबर 2025 को थाना सदर सोलन में दर्ज करवाई। उन्होंने सोसाइटी और इसके 21 पदाधिकारियों-एजेंटों पर धोखाधड़ी व करोड़ों की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री बनेंगे रथ यात्रा के साक्षी, हिमाचल के लिए होंगे ऐतिहासिक क्षण: जय राम ठाकुर

“वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोसाइटी ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक ब्याज दरों के लालच में सैकड़ों एजेंटों के जरिए आम लोगों से करोड़ों रुपये जमा करवाए थे। अचानक सेवाएं बंद होने से निवेशक कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। अभी अन्य लोग इस मामले में खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन आने वाले दिनों में हो सके प्रभावितों की संख्या बढ़ें।

वहीं एसपी सोलन, गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “अभी सोसाइटी के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। यह पंजीकृत भी थी या नहीं, इस बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। कंपनी में कितने लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं, इस बारे में भी अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।”

इसे भी पढ़ें:  आइजी इंटेलीजेंस रामेश्‍वर ठाकुर लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष नियुक्‍त, सरकार ने जारी की अधिसूचना
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now