Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भट्टाकुफर चौक पर शनिवार सुबह एक डरावनी घटना घटी, जब अचानक सड़क धंसने से एक गहरा गड्ढा बन गया और ऑकलैंड हाउस स्कूल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा उसमें गिर गई। घटना उस वक्त की है जब एचआरटीसी की बस (नंबर HP63A8832) स्कूल के बच्चों को लेने के लिए वहां खड़ी थी। सड़क धंसने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि सड़क का कुछ हिस्सा ही धंसा और बस ऊपर ही अटक गई।
जानकारी के अनुसार, अचानक सड़क के बीचोंबीच करीब 10 फीट गहरा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें बस का अगला पहिया धंस गया। इसी दौरान बस में चढ़ रही छात्रा प्रियांशी संतुलन खोकर सीधे इसी गड्ढे में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों और ड्राइवर ने तुरंत रस्सियों की मदद से एक रेस्क्यू अभियान चलाया और काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि बच्ची को गंभीर चोटें नहीं आईं।
स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने इस घटना के लिए एनएचएआई और फोरलेन निर्माण कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया, “टनल निर्माण के दौरान जमीन को नुकसान पहुंचा है, जिससे आसपास के मकानों में दरारें आई हैं और अब सड़क धंस रही है। यह मिलीभगत से हो रहा नुकसान है।” उन्होने कहा कि जमीन धंसने से क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है. लोगों का दावा है कि सड़क के नीचे फोरलेन की टनल बनाई जा रही है, जिससे जमीन धंस गई है।












