हेमेंद्र कंवर | कसौली
Solan News: बीडीओ पट्टा कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने बरोटीवाला मार्केट, सब्जी मंडी व सतीवाला स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 32 दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया और उनके चालान कटकर 6,800 रुपये की राशि वसूल की गई।
कुलदीप सिंह ने बताया कि पट्टा विकास खंड के अंतर्गत सभी दुकानों का निरीक्षण कर चालान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी छोटी-छोटी राशि के चालान किए गए हैं और चेतावनी देकर छोड़ा गया है। यदि फिर भी दुकानदार पॉलीथीन का प्रयोग नहीं रोकते हैं, तो प्रति दुकानदार 25 हजार रुपये तक के चालान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक बहुत हानिकारक है और इससे जगह-जगह गंदगी फैलती है।
हिमाचल प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है। सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर हैं। इससे प्रदूषण फैलता है, वन्यजीवों को नुकसान होता है और मिट्टी व जलस्रोत दूषित होते हैं। इस दौरान उनके साथ पंचायत निरीक्षक राजेश कुमार, पंचायत सचिव राज कुमार, सुरेश कुमार, गुरनाम सिंह, कंचन कुमारी व हरविंदर कौर मौजूद रहे।












