Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shubhavari Chauhan Success Story: यूपी की 19 साल की लड़की लंदन-पेरिस तक बेच रही देसी घी, कीमत 2000 रुपये किलो तक..!

Shubhavari Chauhan Success Story: यूपी की 19 साल की लड़की लंदन-पेरिस तक बेच रही देसी घी, कीमत 2000 रुपये किलो..!

Shubhavari Chauhan Success Story: सफलता की कहानी वह यात्रा है जिसमें कोई व्यक्ति अपने जीवन में कठिनाइयों, संघर्षों और असफलताओं का सामना करते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल कर लेता है। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली 19 साल की शुभावरी ने कर दिखाया है। आजकल के इस अर्थ युग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं तो 19 साल की शुभावरी से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

किसान परिवार में जन्मी शुभावरी की जिंदगी शुरू से ही खेतों और गायों से जुड़ी रही। खेलने-कूदने की उम्र में जहां बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, वहीं शुभावरी ने हल पकड़ लिया और खेती शुरू कर दी। मात्र 10 साल की उम्र से वह खेतों में काम करने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने घर पर ही 20-25 देसी गायें पाल लीं और गौपालन का बिजनेस शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  Car Loan Best Offer: जानिए, 2025 में कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ब्याज?

शुभावरी आज खेती और गौपालन के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखे हुई हैं। वह सहारनपुर के मुन्ना लाल डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं। गायों को नहलाना, चारा-पानी देना, दूध दुहना और फिर उस दूध से शुद्ध देसी घी बनाना – सारा काम वह खुद ही करती हैं। इस घी को वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचती हैं और उनके ग्राहक अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहे, बल्कि विदेशों तक पहुँच गए हैं।

एक मीडिया चैनल से बातचीत में शुभावरी ने बताया, “एक साल में मैं लगभग 70 से 80 किलो देसी घी तैयार कर लेती हूँ। यह घी मैं ऑनलाइन और लोकल मार्केट में बेचती हूँ। आसपास के इलाकों में होम डिलीवरी भी करती हूँ।” उन्होंने आगे कहा कि उनका घी पेरिस, लंदन, स्विट्जरलैंड और दुबई तक सप्लाई होता है। घी के दाम 2000 रुपये प्रति किलो तक आसानी से मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Petrol Diesel Price Today: बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 3 नवंबर के ताजा रेट..!

शुभावरी की गौशाला में साहिवाल, गिर और थारपारकर जैसी शुद्ध देसी नस्ल की गायें हैं। उनका दावा है कि यह घी 100% शुद्ध होता है और इसमें बीमारियों से लड़ने की गजब की ताकत होती है। देखने में यह घी पूरी तरह सोने की तरह चमकता है।

खेती को ही बिजनेस बनाकर आज 19 साल की शुभावरी न सिर्फ आत्मनिर्भर बन गई हैं, बल्कि सहारनपुर का नाम देश-विदेश में रोशन कर रही हैं। उनकी यह सफलता की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल करना चाहता है। बता दें कि शुभावरी ने 10 साल की उम्र से खेती करना शुरू कर दिया। फिर गौ पालन किया। आज गाय के घी से मोटी कमाई कर रही हैं। उनके घी की डिमांड पेरिस-लंदन तक है।

इसे भी पढ़ें:  Vivad se Vishwas 2.0: सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए लाई ये विशेष योजना. जानें इसकी विशेषताएं
YouTube video player
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल