Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla के चर्चित युग हत्याकांड में 11 साल बाद भी न्याय की आस लिए पीड़ित परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

Shimla के चर्चित युग हत्याकांड में 11 साल बाद भी न्याय की आस लिए पीड़ित परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

Shimla Yug Murder Case: राजधानी शिमला के बहुचर्चित युग हत्याकांड में मासूम के परिजनों ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें दो आरोपियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया था और तीसरे आरोपी को बरी कर दिया गया था। मृतक बच्चे युग के पिता विनोद गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दाखिल की है, जिसे शीर्ष अदालत ने स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि 23 सितंबर 2025 को हिमाचल हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले में बदलाव करते हुए आरोपी तेजिंदर पाल को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था, जबकि चंद्र शर्मा और विक्रांत बख्शी की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था।

इसे भी पढ़ें:  वायरल ऑडियो की पड़ताल में जुटी भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मांगी रिपोर्ट

यह वही भयावह मामला है जिसमें 14 जून 2014 को शिमला के राम बाजार निवासी विनोद गुप्ता के चार साल के बेटे युग का अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने बच्चे को रामचंद्र चौक के पास किराए के मकान में रखा, कई दिनों तक अमानवीय यातनाएं दीं और अंत में जिंदा बच्चे को भराड़ी स्थित नगर निगम के पानी के टैंक में फेंक दिया। 22 अगस्त 2016 को आरोपी विक्रांत बख्शी की निशानदेही पर सीआईडी ने टैंक से युग की हड्डियां बरामद की थीं। इसके बाद चंद्र शर्मा और तेजिंदर पाल को भी गिरफ्तार किया गया था।

5 सितंबर 2018 को शिमला की जिला एवं सत्र न्यायालय ने तीनों आरोपियों – विक्रांत बख्शी, चंद्र शर्मा और तेजिंदर पाल – को दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी का अपराध मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। डेथ रेफरेंस के लिए मामला हाईकोर्ट गया, जहां सजा में भारी बदलाव कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  नरेंद्र राजन उर्फ रंजी मामा का नया गाना सरगम आज यू ट्यूब पर हुआ लॉन्च

युग के पिता विनोद गुप्ता ने कहा, “हाईकोर्ट ने जिस आरोपी की इस जघन्य हत्या में सबसे प्रमुख भूमिका थी, उसी तेजिंदर पाल को बरी कर दिया गया। मेरे बच्चे को कई दिनों तक तड़पाया गया, फिर जिंदा टैंक में फेंक दिया गया। हम इससे बिल्कुल सहमत नहीं हैं। इसलिए हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट से ही न्याय की उम्मीद है। हमारी मांग है कि तीनों आरोपियों को फिर से फांसी की सजा दी जाए।”

उन्होंने आगे कहा, “सीआईडी ने इस केस में दिन-रात मेहनत की थी, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले से हम पूरी तरह असंतुष्ट हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हमारी SLP स्वीकार कर ली है, हालांकि अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है।” बता दें कि 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस जघन्य अपराध के शिकार परिवार को पूर्ण न्याय नहीं मिल सका है और अब सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं।

इसे भी पढ़ें:  ठियोग में जेल से रिहा हुए व्यक्ति ने की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की डंडे से पीटकर हत्या
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now