Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Google Credit Card: डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए Google Pay ने लॉन्च किया पहला ग्लोबल क्रेडिट कार्ड..!

Google Credit Card: डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए Google Pay ने लॉन्च किया पहला ग्लोबल क्रेडिट कार्ड..!

Google Credit Card: गूगल ने अंततः अपना पहला वैश्विक क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया है। विशेष बात यह है कि इसे सर्वप्रथम भारत में पेश किया गया है। गूगल ने भारत में ‘Flex by Google Pay’ नाम से एक नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह यूपीआई की भाँति सरल है किंतु क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा प्रदान करता है।

बता दें कि अब क्यूआर कोड स्कैन करके अथवा ऑनलाइन भुगतान करते समय उपयोगकर्ता बिना भौतिक कार्ड के क्रेडिट के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। एक्सिस बैंक के सहयोग से प्रस्तुत यह नया फीचर न केवल त्वरित भुगतान की सुविधा देता है, बल्कि प्रत्येक भुगतान पर पुरस्कार भी प्रदान करता है।

तेजी से विस्तारित हो रही यूपीआई भुगतान प्रणाली को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे यूपीआई से जोड़ने की सुविधा भी दी है। अर्थात, ग्राहक इस कार्ड को अपने यूपीआई खाते से संयोजित कर दुकानों एवं व्यापारियों को सरलता से भुगतान कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:  CIBIL Score vs Credit Score: CIBIL स्कोर के साथ-साथ, यह बातें भी तय करती है लोन मंजूरी

राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के रुपे नेटवर्क पर संचालित होने वाले इस कार्ड को उपयोगकर्ता यूपीआई से जोड़ सकेंगे। डिजिटल भुगतान को सुगम बनाने के लिए गूगल पे ने एक्सिस बैंक के साथ रुपे नेटवर्क पर अपना प्रथम सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यूपीआई से संलग्न इस कार्ड में प्रत्येक लेन-देन पर तत्काल नकद वापसी मिलेगी। साथ ही, ईएमआई जैसी लचीली पुनर्भुगतान सुविधा भी प्रदान की गई है।

Google Credit Card की विशेषताएं
गूगल पे के इस क्रेडिट कार्ड का सबसे प्रमुख आकर्षण तात्कालिक नकद वापसी एवं पुरस्कार है। सामान्यतया बाजार में उपलब्ध अन्य क्रेडिट कार्ड माह के अंत में नकद वापसी देते हैं, जबकि गूगल ने इस प्रक्रिया को परिवर्तित करते हुए प्रत्येक लेन-देन पर तुरंत पुरस्कार देने की सुविधा दी है। इसका अर्थ यह है कि आप पुरस्कार अंक अगली खरीदारी में त्वरित रूप से उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Income Tax Refund: अब तक नहीं मिला है इनकम टैक्स का रिफंड, तो CBDT चेयरमैन ने खुद बताया क्यों फंसा?

गूगल के वरिष्ठ निदेशक शरथ बुलूसु ने बताया कि कंपनी ने इस फीचर पर विशेष रूप से कार्य किया है ताकि ग्राहकों को पुरस्कार भुनाने में अधिक कठिनाई न हो। इससे पूर्व पेटीएम ने वर्ष 2019 में सिटी बैंक और 2021 में एचडीएफसी बैंक के साथ अपने सह-ब्रांडेड कार्ड जारी किए थे, जिसमें बाद में एसबीआई को भी जोड़ा गया। क्रेड एवं सुपर.मनी जैसे ऐप भी यूपीआई से संयुक्त क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर रहे हैं।

गूगल का यह क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त होगा?
गूगल का दावा है कि फ्लेक्स क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना अत्यंत सरल है। इस कार्ड के लिए आपको किसी बैंक के चक्कर लगाने अथवा कागजात जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवेदन से लेकर स्वीकृति तक का संपूर्ण कार्य कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन पूरा हो जाता है। क्रेडिट कार्ड के लिए जैसे ही आपका कार्ड स्वीकृत होगा, आप तुरंत अपनी क्रेडिट सीमा का उपयोग प्रारंभ कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Post Office Schemes 2025: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम पक्का दोगुना कर देगी आपका पैसा, 1000 रुपये से शुरू, 100% सुरक्षित!
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now