Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
Kasauli International Public School, Sanwara (Shimla Hills)

Axis Mutual Fund: अब सिर्फ ₹100 से सोना-चांदी में कर सकेंगे निवेश, Axis ने लॉन्च की Mutual Fund की नई स्कीम

Axis Mutual Fund: अब सिर्फ ₹100 से सोना-चांदी में कर सकेंगे निवेश, Axis ने लॉन्च की Mutual Fund की नई स्कीम

Axis Mutual Fund: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक अनोखा अवसर पेश किया है। कंपनी ने अपनी नई योजना, एक्सिस गोल्ड एंड सिल्वर पैसिव फंड ऑफ फंड्स (FoF) लॉन्च की है। यह योजना उन निवेशकों के लिए आदर्श है जो सोने और चांदी जैसे कीमती धातुओं में निवेश करना चाहते हैं। इसके तहत निवेशक सोने और चांदी की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी से सीधे लाभ उठा सकते हैं, और सबसे खास बात यह है कि उन्हें फिजिकल सोना या चांदी रखने की आवश्यकता नहीं होगी।

सोने और चांदी का बेहतरीन मिश्रण
यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड्स (FoF) है, जिसका मुख्य उद्देश्य सोने और चांदी के एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश करना है। इस फंड के माध्यम से निवेशक दोनों कीमती धातुओं में एक ही मंच से निवेश कर सकते हैं। ऐतिहासिक रूप से, सोने और चांदी को महंगाई से बचाव के एक मजबूत साधन के रूप में देखा जाता है, और यह योजना निवेशकों को उनके पोर्टफोलियो को बेहतर तरीके से संतुलित करने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें:  Gold Prices at New All Time High: शेयर मार्केट में कोहराम के बीच ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना .!

कब से कर सकते हैं निवेश?
अगर आप इस नई योजना में निवेश करने में रुचि रखते हैं, तो न्यू फंड ऑफर (NFO) अब उपलब्ध है। निवेशक 22 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। यह योजना उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है जो लंबी अवधि के लिए पूंजी वृद्धि चाहते हैं और इसे एक पारदर्शी व सरल निवेश विकल्प के रूप में पेश किया गया है।

सिर्फ 100 रुपये से निवेश करें
एक्सिस म्यूचुअल फंड ने इस स्कीम को हर वर्ग के निवेशकों के लिए सुलभ बनाने का प्रयास किया है। NFO के दौरान, निवेशक केवल 100 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं, जिससे यह उन निवेशकों के लिए बहुत फायदेमंद होगा जिनका बजट सीमित है। इस फंड का प्रबंधन अनुभवी फंड मैनेजर्स प्रतीक टिबरेवाल और आदित्य पगारिया द्वारा किया जाएगा, जो इस फंड की यूनिट्स का प्रभावी प्रबंधन करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Adani Group की कंपनियों ने विदेशी बैंकों से जुटाए 2300 करोड़ रुपये : रिपोर्ट

एग्जिट लोड और रिडेम्प्शन के नियम
निवेशकों को फंड से संबंधित एग्जिट लोड और रिडेम्प्शन के नियमों के बारे में भी जानकारी होना चाहिए। अगर आप 15 दिनों के अंदर अपनी यूनिट्स को बेचते हैं या स्विच करते हैं, तो आपको 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा। हालांकि, यदि आप 15 दिनों के बाद अपनी यूनिट्स निकालते हैं, तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now