Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IRCTC Aadhaar Card Linking: भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव, 12 जनवरी से आधार लिंक अनिवार्य

IRCTC Aadhaar Card Linking: भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव, 12 जनवरी से आधार लिंक अनिवार्य

नई दिल्ली।
IRCTC Aadhaar Card Linking: ट्रेन टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए IRCTC ने सख्त कदम उठाए हैं। अब आधार से लिंक अकाउंट वाले यूजर्स को एडवांस रिजर्वेशन के पहले दिन प्राथमिकता मिलेगी। यह नियम चरणबद्ध तरीके से लागू हो रहा है और 12 जनवरी से सबसे सख्त हो जाएगा।

पहला चरण 29 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ, जहां सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ आधार वेरीफाइड यूजर्स टिकट बुक कर सके। दूसरा चरण 5 जनवरी 2026 से लागू है – अब यह विंडो सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बढ़ गई। बिना लिंक वाले यूजर्स को शाम 4 बजे के बाद ही मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:  Jodhpur Maulana Sex Video: जोधपुर में मौलाना का घिनौना चेहरा बेनकाब, अश्लील वीडियो वायरल, फरार हुआ आरोपी

12 जनवरी से बड़ा बदलाव
तीसरे चरण में 12 जनवरी से पहले दिन सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक पूरा समय सिर्फ आधार लिंक यूजर्स के लिए होगा। बिना आधार वेरीफिकेशन के उस दिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग लगभग नामुमकिन हो जाएगी। यह नियम सिर्फ एडवांस रिजर्वेशन (60 दिन पहले खुलने वाली) के पहले दिन पर लागू है। काउंटर से बुकिंग पर कोई असर नहीं।

आधार क्यों जरूरी?
बुकिंग के समय रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा, जो आधार से लिंक होने पर ही वैलिड होगा। इससे फेक अकाउंट्स और टाउट्स पर लगाम लगेगी, असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट आसानी से मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:  Bihar Assembly Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पर विपक्ष की सक्रियता ने बदला खेल..!

कैसे लिंक करें आधार?
IRCTC ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करें। ‘माई प्रोफाइल’ में जाएं, ‘आधार KYC’ चुनें और डिटेल्स भरकर OTP से वेरीफाई करें। समस्या हो तो हेल्पलाइन 139 या UIDAI के 1947 पर कॉल करें। रेलवे स्टेशन काउंटर से भी मदद मिल सकती है। यात्री जल्दी आधार लिंक कर लें, वरना पीक सीजन में कन्फर्म टिकट हाथ से फिसल सकता है!

आपके IRCTC खाते में आधार प्रमाणित यात्री कैसे जोड़ें?
अपने IRCTC खाते में आधार प्रमाणित यात्री जोड़ने के लिए, बस इन सरल चरणों का पालन करें:
-आधिकारिक IRCTC वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं।
-अपने IRCTC उपयोगकर्ता ID और पासवर्ड से लॉग इन करें।
-माई प्रोफाइल’ पर जाएं और ‘मास्टर लिस्ट में जोड़ें/संशोधित करें’ पर क्लिक करें।-यात्री का विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, -आधार नंबर, लिंग और बर्थ प्राथमिकता दर्ज करें।
-प्रक्रिया पूरी करने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें:  Ajit Pawar Net Worth: बारामती विमान दुर्घटना में अजित पवार का निधन, जानिए दिवंगत नेता की संपत्ति, नेट वर्थ और पीछे छोड़े करोड़ों के एसेट्स

सबमिशन के बाद नया यात्री ‘लंबित’ स्थिति के साथ आपकी मास्टर लिस्ट में दिखाई देगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, स्थिति अपने आप ‘सत्यापित’ में अपडेट हो जाएगी। इस चरण के लिए किसी OTP की आवश्यकता नहीं है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल