Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal High Court: शिमला मेयर का कार्यकाल बढ़ाने पर हाईकोर्ट सख्त, सुक्खू सरकार पर ठोका 50 हजार का जुर्माना!

Himachal Pradesh High Court , Himachal High Court , Himachal High Court Decision, MV Act Vimal Negi Himachal High Courtdeath case Himachal Panchayat Election Himachal High Court

Himachal High Court: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिमला नगर निगम के मेयर का कार्यकाल ढाई साल से बढ़ाकर पांच साल करने के मामले में राज्य सरकार को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने समय पर सही जवाब न दाखिल करने की वजह से सुक्खू सरकार पर 50 हजार रुपये का सशर्त जुर्माना लगा दिया। साथ ही शहरी विकास विभाग को नोटिस भी थमा दिया।

मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश जी.एस. संधवालिया और न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की बेंच ने साफ कहा कि सरकार का दिया जवाब अभी भी गलतियों से भरा है और इसे दोबारा ठीक करके रिकॉर्ड पर नहीं लाया गया। कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए सरकार को सिर्फ दो दिन का समय दिया है कि आपत्तियां दूर कर जवाब दाखिल करो, ताकि याचिका पर सुनवाई पूरी की जा सके। वरना जुर्माना पक्का!

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: अवैध खनन और रॉयल्टी हेराफेरी का आरोप, विधायक की कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

उल्लेखनीय है कि यह पूरा विवाद उस अध्यादेश से जुड़ा है, जिसके जरिए सरकार मेयर का टर्म बढ़ाना चाहती है। याचिका में कहा गया कि यह अध्यादेश नगर निगम कानून की धारा 36 और रोस्टर के खिलाफ है। सरकार ने इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा, लेकिन राज्यपाल ने अभी तक हामी नहीं भरी। अध्यादेश की वैधता भी जल्द खत्म होने वाली है।

याचिकाकर्ता के वकील सुधीर ठाकुर ने बताया कि कोर्ट ने अंतरिम समय में सरकार से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है। अब मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी 2026 को होगी। कोर्ट की यह फटकार सरकार के लिए सबक है। अब देखना यह है कि क्या सरकार आपत्तियां दूर कर पाती है या मामला और उलझता है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल में 2023 की आपदा के लिए केंद्र से 2006.40 करोड़ रुपये की रिकवरी योजना को मंजूरी..!

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल ढाई साल से बढ़ाकर पूरा 5 साल कर दिया गया है। यह बदलाव 2025 में कैबिनेट के फैसले से शुरू हुआ, फिर अध्यादेश आया और दिसंबर में विधानसभा ने बिल पास कर इसे कानून बना दिया। सरकार ने इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा, लेकिन राज्यपाल ने अभी तक हामी नहीं भरी। लेकिन यह फैसला विवादों में घिर गया है

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल