Himachal Bomb Threat: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब आधिकारिक ईमेल पर बम से पूरे कोर्ट को उड़ा देने की धमकी आई। इसके थोड़ी देर बाद धर्मशाला कोर्ट को भी ऐसी ही धमकी भरी मेल मिली। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गए, बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और गहन तलाशी शुरू हो गई।
इस दौरान पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया। सभी जज, स्टाफ और वकील बाहर निकल आए। बम स्क्वाड और पुलिस ने कोर्ट के हर कोने की बारीकी से जांच की। करीब तीन घंटे तक यह सर्च ऑपरेशन चला। अच्छी बात यह कि कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। जांच पूरी होने के बाद सभी बेंचें फिर से सामान्य काम शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी दो बार हाईकोर्ट को ऐसी ही बम धमकी मिल चुकी है। प्रदेश में सचिवालय, डीसी ऑफिस और पिछले महीने मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को भी धमकी आई थी । वहां तो मरीजों को बाहर निकालना पड़ा, काफी परेशानी हुई। हालांकि सोलन के नालागढ़ थाने के पास 1 जनवरी को असली ब्लास्ट हुआ था, जिसकी जांच एनआईए कर रही है। पंजाब के दो आतंकी संगठनों ने उसकी जिम्मेदारी ली थी।
अब तक ज्यादातर धमकियां झूठी और गीदड़भभकी साबित हुई हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई रिस्क नहीं ले रही। पुलिस इस ताजा ईमेल की गहराई से जांच कर रही है । धमकी देने वाले का पता लगाने की कोशिश तेज है। प्रदेश में सुरक्षा और सतर्क हो गई है,आखिर ऐसी धमकियां बार-बार क्यों आ रही हैं?
















