Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Bomb Threat: हिमाचल हाईकोर्ट और धर्मशाला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराए , कई घंटे चली तलाशी..

Himachal Bomb Threat: हिमाचल हाईकोर्ट और धर्मशाला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराए , कई घंटे चली तलाशी..

Himachal Bomb Threat: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब आधिकारिक ईमेल पर बम से पूरे कोर्ट को उड़ा देने की धमकी आई। इसके थोड़ी देर बाद धर्मशाला कोर्ट को भी ऐसी ही धमकी भरी मेल मिली। धमकी की जानकारी  मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गए, बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और गहन तलाशी शुरू हो गई।

इस दौरान पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया। सभी जज, स्टाफ और वकील बाहर निकल आए। बम स्क्वाड और पुलिस ने कोर्ट के हर कोने की बारीकी से जांच की। करीब तीन घंटे तक यह सर्च ऑपरेशन चला। अच्छी बात यह कि कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। जांच पूरी होने के बाद सभी बेंचें फिर से सामान्य काम शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग! राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगी आग

उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी दो बार हाईकोर्ट को ऐसी ही बम धमकी मिल चुकी है। प्रदेश में सचिवालय, डीसी ऑफिस और पिछले महीने मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को भी धमकी आई थी । वहां तो मरीजों को बाहर निकालना पड़ा, काफी परेशानी हुई। हालांकि सोलन के नालागढ़ थाने के पास 1 जनवरी को असली ब्लास्ट हुआ था, जिसकी जांच एनआईए कर रही है। पंजाब के दो आतंकी संगठनों ने उसकी जिम्मेदारी ली थी।

अब तक ज्यादातर धमकियां झूठी और गीदड़भभकी साबित हुई हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई रिस्क नहीं ले रही। पुलिस इस ताजा ईमेल की गहराई से जांच कर रही है । धमकी देने वाले का पता लगाने की कोशिश तेज है। प्रदेश में सुरक्षा और सतर्क हो गई है,आखिर ऐसी धमकियां बार-बार क्यों आ रही हैं?

इसे भी पढ़ें:  प्रदेश में सरकारी वाहनों को कंडम करने की बढ़ी अवधि,दायरे में आएंगी मंत्रियों,अफसरों, की गाड़ियां
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल