Himachal Helicopter Service: हिमाचल प्रदेश के लोगों और पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि अब शिमला से कुल्लू और किन्नौर के रिकांगपिओ तक हेलीकॉप्टर से सफर करना आसान और तेज हो जाएगा। दरअसल, 14 जनवरी से हेरिटेज एविएशन कंपनी रोजाना हेलीकॉप्टर उड़ानें शुरू करने वाली है। जिससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और पर्यटक और स्थानीय लोग हिमालय कि खूबसूरती को हेलीकॉप्टर से निहार सकेंगे।
केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के तहत शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से कुल्लू (भुंतर) के लिए हर दिन दो उड़ानें होंगी। एक यात्री का किराया सिर्फ 3500 रुपये रखा गया है। वहीं शिमला से रिकांगपिओ के लिए शुरुआत में रोज एक उड़ान चलेगी, जिसका किराया 4000 रुपये होगा।
बता दें कि इन रूट पर छह सीटर एयरबस एच-125 हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा। इस योजना के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा भी की और हिमाचल सरकार ने सेवाओं को शुरू करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है
हाल ही में दोनों रूटों पर ट्रायल उड़ानें सफल रही हैं। छोटा लेकिन मजबूत छह सीटर हेलीकॉप्टर इस्तेमाल होगा, जो पहाड़ों में सुरक्षित उड़ान भर सकता है। इससे घंटों का सड़क सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा। पर्यटकों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वे ऊपर से बर्फीले हिमालय, घने जंगल और खूबसूरत घाटियों को देख सकेंगे। स्थानीय लोग भी जल्दी और आराम से एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकेंगे।
कंपनी के सीईओ रोहित माथुर के अनुसार, हेरिटेज एविएशन फिलहाल उत्तराखंड में उड़ान योजना के अंतर्गत प्रतिदिन 11 शहरों और कस्बों को हवाई सेवा से जोड़ रही है। हिमाचल प्रदेश में यह कंपनी की पहली नियमित दैनिक हेलीकॉप्टर सेवा होगी। यह सुविधा पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी सुरक्षित, सुविधाजनक और समय की बचत करने वाला यात्रा विकल्प प्रदान करेगी।
संजौली हेलीपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत होगी। संजौली के चलौंठी क्षेत्र में वर्ष 2018 में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया गया था और वर्ष 2022 में इसका औपचारिक उद्घाटन हुआ। हालांकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की आपत्तियों के चलते अब तक यहां से व्यावसायिक उड़ानों की अनुमति नहीं मिल पाई थी।
माथुर ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान यहां से नेताओं के लिए बड़ी संख्या में चार्टर्ड उड़ानें संचालित की जाती रही हैं, लेकिन अब आम यात्रियों के लिए भी व्यावसायिक सेवाएं शुरू होने जा रही हैं।हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों का कहना है कि हेली टैक्सी सेवा का वास्तविक लाभ पर्यटकों को तभी मिल सकेगा, जब चंडीगढ़ से शिमला के बीच भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
















