Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Simple Ultra Electric Scooter Launch: ये है 400 कि.मी. रेंज के साथ भारत का नया दमदार ई-स्कूटर, जानिए क्या है टॉप 5 खासियतें..!

Simple Ultra Electric Scooter Launch: ये है 400 कि.मी. रेंज के साथ भारत का नया दमदार ई-स्कूटर, जानिए क्या है टॉप 5 खासियतें..!

Simple Ultra Electric Scooter Launch: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Simple Energy ने जनवरी 2026 में अपनी नई जेनरेशन 2 स्कूटर रेंज लॉन्च की है। इस रेंज का सबसे खास मॉडल Simple Ultra है, जिसे भारत का पहला ऐसा ई-स्कूटर बताया जा रहा है, जो IDC सर्टिफिकेशन के तहत 400 किलोमीटर तक की रेंज देता है। कंपनी ने इसे Simple One और Simple OneS के अपडेटेड वर्जन के साथ पेश किया है, जिससे अब उसके पोर्टफोलियो में कुल चार मॉडल हो गए हैं।

Simple Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी और रेंज है। इसमें 6.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो भारत में किसी भी ई-स्कूटर में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है। IDC टेस्ट में यह स्कूटर 400 किलोमीटर की रेंज देता है। असली सड़कों पर यह रेंज कुछ कम हो सकती है, लेकिन फिर भी लंबी दूरी के सफर के लिए इसे बेहतर माना जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इससे रेंज को लेकर लोगों की चिंता खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  MG Hector फेसलिफ्ट की धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 11.99 लाख से शुरू, नया लुक और दमदार फीचर्स से लैस

परफॉर्मेंस के मामले में भी Simple Ultra काफी आगे है। यह स्कूटर 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकता है और सिर्फ 2.77 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसे भारत के सबसे तेज ई-स्कूटरों में गिना जा रहा है। कंपनी का इन-हाउस तैयार पावरट्रेन तेज रफ्तार पर भी बेहतर संतुलन देता है। जेन 2 अपडेट के साथ इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

डिजाइन की बात करें तो Simple Ultra का लुक Simple One से प्रेरित है, लेकिन इसमें अलग पेंट स्कीम और खास सीट कवर दिया गया है। शार्प बॉडी पैनल, कूलिंग के लिए एयर डक्ट्स और साफ-सुथरा रियर डिजाइन इसे स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हैं। यह लुक खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  2024 में लॉन्च होंगी ये धांसू बाइक, Royal Enfield से लेकर Honda तक, खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट

फीचर्स के मामले में भी यह ई-स्कूटर आधुनिक तकनीक से लैस है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 5G e-SIM, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, OTA अपडेट और नेविगेशन सपोर्ट मिलता है। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के चार लेवल, छह राइडिंग मोड्स और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। कंपनी लाइफटाइम मोटर वारंटी और एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी की पेशकश कर रही है।

फिलहाल Simple Ultra की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी बाद में की जाएगी। वहीं, जेन 2 के अन्य मॉडल, जिनकी शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये रखी गई है, तुरंत उपलब्ध हैं। कंपनी आने वाले समय में अपनी डीलरशिप संख्या बढ़ाकर 150 करने और FY27 में IPO लाने की योजना भी बना रही है।

इसे भी पढ़ें:  Mahindra xuv 7xo Launch: महिंद्रा की धमाकेदार XUV का नया लुक, ज़बरदस्त फीचर्स, कीमत सिर्फ़ 13.66 लाख से शुरू!
YouTube video player
मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल