Simple Ultra Electric Scooter Launch: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Simple Energy ने जनवरी 2026 में अपनी नई जेनरेशन 2 स्कूटर रेंज लॉन्च की है। इस रेंज का सबसे खास मॉडल Simple Ultra है, जिसे भारत का पहला ऐसा ई-स्कूटर बताया जा रहा है, जो IDC सर्टिफिकेशन के तहत 400 किलोमीटर तक की रेंज देता है। कंपनी ने इसे Simple One और Simple OneS के अपडेटेड वर्जन के साथ पेश किया है, जिससे अब उसके पोर्टफोलियो में कुल चार मॉडल हो गए हैं।
Simple Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी और रेंज है। इसमें 6.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो भारत में किसी भी ई-स्कूटर में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है। IDC टेस्ट में यह स्कूटर 400 किलोमीटर की रेंज देता है। असली सड़कों पर यह रेंज कुछ कम हो सकती है, लेकिन फिर भी लंबी दूरी के सफर के लिए इसे बेहतर माना जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इससे रेंज को लेकर लोगों की चिंता खत्म हो जाएगी।
परफॉर्मेंस के मामले में भी Simple Ultra काफी आगे है। यह स्कूटर 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकता है और सिर्फ 2.77 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसे भारत के सबसे तेज ई-स्कूटरों में गिना जा रहा है। कंपनी का इन-हाउस तैयार पावरट्रेन तेज रफ्तार पर भी बेहतर संतुलन देता है। जेन 2 अपडेट के साथ इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
डिजाइन की बात करें तो Simple Ultra का लुक Simple One से प्रेरित है, लेकिन इसमें अलग पेंट स्कीम और खास सीट कवर दिया गया है। शार्प बॉडी पैनल, कूलिंग के लिए एयर डक्ट्स और साफ-सुथरा रियर डिजाइन इसे स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हैं। यह लुक खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
फीचर्स के मामले में भी यह ई-स्कूटर आधुनिक तकनीक से लैस है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 5G e-SIM, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, OTA अपडेट और नेविगेशन सपोर्ट मिलता है। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के चार लेवल, छह राइडिंग मोड्स और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। कंपनी लाइफटाइम मोटर वारंटी और एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी की पेशकश कर रही है।
फिलहाल Simple Ultra की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी बाद में की जाएगी। वहीं, जेन 2 के अन्य मॉडल, जिनकी शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये रखी गई है, तुरंत उपलब्ध हैं। कंपनी आने वाले समय में अपनी डीलरशिप संख्या बढ़ाकर 150 करने और FY27 में IPO लाने की योजना भी बना रही है।

















