The Family Man Season 4: तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ अपने तीसरे सीज़न के साथ वापस आई है। रिलीज़ होते ही दर्शकों ने इसे तेजी से देखना शुरू कर दिया। लेकिन जैसे ही लोग आखिरी एपिसोड तक पहुंचे, कहानी का अंत सभी के लिए हैरान करने वाला साबित हुआ। फिनाले एक बड़े क्लिफहैंगर पर खत्म हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यही सवाल छा गया कि आगे क्या होगा।
इस सस्पेंस पर अब खुद मनोज बाजपेयी ने मुहर लगा दी है। उन्होंने एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “सारे सवालों के जवाब 4th सीज़न में मिलेंगे! जल्द मुलाकात होगी!” उनके इस बयान से साफ हो गया है कि ‘द फैमिली मैन’ की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और इसका चौथा सीज़न आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो चुका है।
आज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ढेरों वेब सीरीज़ मौजूद हैं, लेकिन कुछ ही शो अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय के चलते खास पहचान बना पाते हैं। अगर आपको ‘द फैमिली मैन’ का थ्रिल, एक्शन और गंभीर ड्रामा पसंद आया है, तो अगले सीज़न के आने तक आप इसी अंदाज़ की एक और वेब सीरीज़ देख सकते हैं।
दो हिस्सों में रिलीज़ हुई थी ‘द नाइट मैनेजर’
जिस सीरीज़ की यहां बात हो रही है, उसका अब तक सिर्फ एक सीज़न आया है, जिसे दो हिस्सों में रिलीज़ किया गया था। दोनों पार्ट्स को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कुल मिलाकर इस शो में 7 एपिसोड हैं, जो सस्पेंस और रोमांच से भरपूर हैं। इसमें जासूसी, एक्शन, सत्ता की लड़ाई और निजी भावनाओं का अच्छा संतुलन देखने को मिलता है।
हम बात कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर ‘द नाइट मैनेजर’ की। यह एक मशहूर ब्रिटिश सीरीज़ का हिंदी रीमेक है, जिसमें जासूसी की दुनिया को स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाया गया है। कम एपिसोड होने के बावजूद इसकी कहानी इतनी मजबूत है कि दर्शक इसे एक साथ देखने पर मजबूर हो जाते हैं। तेज़ एक्शन के साथ इमोशनल सीन और पॉलिटिकल ड्रामा भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं।
कहानी क्या है
‘द नाइट मैनेजर’ की कहानी शान सेनगुप्ता नाम के एक होटल मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हालात के चलते खतरनाक इंटरनेशनल बिजनेसमैन शेली रंजन की अवैध गतिविधियों में फंस जाता है। शो में धोखा, साजिश, ग्लैमर और एक्शन का अच्छा मेल देखने को मिलता है। शानदार सिनेमैटोग्राफी, विदेशी लोकेशन और असरदार डायलॉग्स इसे इंटरनेशनल टच देते हैं। कहानी यह भी दिखाती है कि अच्छाई और बुराई की लड़ाई सिर्फ ताकत से नहीं, बल्कि समझदारी और हिम्मत से भी जीती जा सकती है।
कास्ट और प्लेटफॉर्म
इस सीरीज़ में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम और रवींद्र मंथा अहम किरदारों में नजर आते हैं। IMDb पर इसे 7.6 की रेटिंग मिली है और यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।

















