Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan: पुलिस ने चिट्टा तस्करी नेटवर्क का किया पर्दाफाश, इन बड़े नशा तस्करों की हुई गिरफ्तारी

Solan: पुलिस ने चिट्टा तस्करी नेटवर्क का किया पर्दाफाश, इन बड़े नशा तस्करों की हुई गिरफ्तारी

Solan News: जिला सोलन के परवाणू में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चिट्टा तस्करी के एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। 7 जनवरी 2026 को SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टर्मिनल मार्केट परवाणू से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 10.47 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था। लिहाजा, आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपी से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सप्लाई चेन को ट्रेस करते हुए पंजाब के मोहाली से मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में अब तक 20 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:  नालागढ़ में बियर से लदा ट्रक पुल से नीचे पलटा, दो की मौत दो घायल

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पहला आरोपी दक्ष (22) पुत्र राजेंद्र कुमार, चंडीगढ़ के राम दरबार, इंदिरा आवास कॉलोनी का रहने वाला है। इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस दौरान पूछताछ में सामने आया कि बरामद हुआ चिट्टा उसने चंडीगढ़ में सतनाम नामक व्यक्ति से खरीदा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल इनपुट सहित तकनीकी साक्ष्यों का भी गहन विश्लेषण किया।

तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पुलिस थाना परवाणू की टीम ने बैकवर्ड लिंकेज के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर सतनाम सिंह (28) पुत्र इंद्र सिंह, निवासी ग्राम चकसोना सुंदर, डाकखाना जलालाबाद, जिला फाजिल्का, (पंजाब) को मोहाली से गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस प्रकार मामले में कुल बरामदगी 20 ग्राम से अधिक हो गई है। सतनाम सिंह को न्यायालय में पेश कर 3 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन जिला में धार्मिक स्थलों को खोलने के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि सतनाम सिंह पहले भी चिट्टा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ डेराबस्सी, पंजाब में चिट्टा/हेरोइन तस्करी का एक मामला दर्ज है, जिसमें उसके कब्जे से 20 ग्राम से अधिक चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई थी। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल