Arki Fire Tragedy: सोलन जिले के अर्की बाजार में देर रात लगी आगजनी की घटना में बड़ा नुकसान हुआ है। इस हादसे में नेपाली मूल के एक परिवार को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है। आग के बाद सुबह एक बच्चे का शव बरामद किया गया, जबकि रेस्क्यू के दौरान दो और जले हुए शव मिले हैं, जिनकी पहचान फिलहाल मुश्किल बताई जा रही है। इसके अलावा मलबे में छह अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार आग बीती रात करीब 2:45 बजे अर्की बाजार के एक पुराने भवन में लगी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। अर्की फायर स्टेशन के साथ शिमला जिले के बालुगंज, सोलन जिले के बनलगी और अंबुजा सीमेंट कंपनी की फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लकड़ी से बने पुराने भवन में लगी होने के कारण तेजी से फैल गई, हालांकि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग को आगे फैलने से रोक लिया।
इस अग्निकांड में दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज नागरिक अस्पताल अर्की में चल रहा है। जिला प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 8 साल के बच्चे प्रियांश की दुखद मौत हुई है और मृतक के परिजनों को फौरी सहायता दी गई है। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अर्की के विधायक संजय अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आगजनी में 10 से 15 दुकानों और घरों को नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि आग बुझ चुकी है, लेकिन अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
मौके पर पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। प्रशासन की ओर से मृतक बच्चे के परिवार को तुरंत राहत राशि भी प्रदान की गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्य प्राथमिकता पर है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अर्की बाजार में हुई इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आग में कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं और एक बच्चे की जान गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है। कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। उन्होंने प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
















