Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Vivo X200T भारत में जल्द होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर दिखा माइक्रोसाइट

Vivo X200T भारत में जल्द होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर दिखा माइक्रोसाइट

Vivo X200T Will be launched in India soon: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X200T जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस फोन के लिए भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है। इससे साफ हो गया है कि Vivo X200T की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट, कीमत और सभी फीचर्स को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट से Vivo X200T के डिजाइन की झलक मिल चुकी है। फोन के पीछे गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नजर आता है। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन में Zeiss टेक्नोलॉजी से लैस कैमरा मिलेगा। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह फोन पर्पल कलर वेरिएंट में आएगा, जबकि Stellar Black और Seaside Lilac रंगों में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  पीले रंग में कमाल का दिखता है आईफोन 14!

इसके अलावा Vivo X200T को BIS यानी Bureau of Indian Standards की वेबसाइट पर भी देखा गया है। वहां इसका मॉडल नंबर V2561 बताया गया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन की भारत में लॉन्च की तैयारी अंतिम चरण में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे जनवरी के आखिरी हफ्ते में भारतीय बाजार में उतार सकती है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo X200T में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें:  iQOO Neo 10 Lanched: मिड-रेंज में धमाल मचाने आया नया स्मार्टफोन! ,7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर से लैस..!

बैटरी के मामले में भी यह फोन दमदार हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6200mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सॉफ्टवेयर के तौर पर यह फोन Android 16 पर काम कर सकता है, जिसके ऊपर Vivo का OriginOS इंटरफेस मिलेगा।

कीमत को लेकर लीक जानकारी के मुताबिक, Vivo X200T की भारत में कीमत करीब 50,000 से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है।

YouTube video player
मेरा नाम विनोद कुमार पॉल है। मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। मुझे गैजेट और ऑटोमोबाइल न्यूज़ पर लेख लिखना बहुत पसंद है। मेरा उद्देश्य पाठकों को जानकारीपूर्ण और आकर्षक सामग्री प्रदान करना है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल