AAP MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के स्टार नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। राजनीति की चकाचौंध छोड़कर वे सीधे Blinkit की पीली और नीली यूनिफॉर्म पहनकर डिलीवरी पार्टनर बन गए। हेलमेट लगाया, पीठ पर बैग टांगा और एक असली डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर-घर पार्सल पहुंचाने निकल पड़े। यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सोमवार को शेयर हुए इस वीडियो का असली मकसद बेहद नेक है। राघव चड्ढा खुद इन मेहनतकश डिलीवरी वालों की जिंदगी को करीब से समझना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बोर्डिंग रूम की आरामदेह जिंदगी छोड़कर आज उन्होंने इन लोगों की रोजाना की मुश्किलें महसूस कीं। यह कदम उठाकर उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वे सिर्फ बातें नहीं, काम भी करते हैं।
Away from boardrooms, at the grassroots. I lived their day.
Stay tuned! pic.twitter.com/exGBNFGD3T
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) January 12, 2026
यह कोई पहला मौका नहीं है। पहले भी राज्यसभा में राघव ने 10 मिनट वाली तेज डिलीवरी पॉलिसी पर सवाल उठाए थे। उनका कहना है कि इतनी जल्दबाजी में डिलीवरी करने के चक्कर में ये युवा अपनी जान खतरे में डालते हैं। तेज स्पीड और दबाव की वजह से सड़क हादसे बढ़ते हैं, जिससे न सिर्फ उनकी बल्कि राहगीरों की भी सुरक्षा दांव पर लग जाती है। इस वीडियो से उन्होंने अपनी उस चिंता को फिर से सबके सामने रख दिया।
वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और लोग दिल खोलकर सराह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “नेता हो तो राघव चड्ढा जैसा, जो जमीनी हकीकत को खुद जीकर समझे।” दूसरे ने कहा, “परेशानी को सिर्फ साथ जीने से ही पता चलता है, सलाम है इस कदम को।” कुल मिलाकर राघव का यह अनोखा अंदाज राजनीति में नई बहस छेड़ रहा है – क्या बाकी नेताओं को भी जनता के बीच इसी तरह उतरना चाहिए?














