Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Sainik School Fire: सुजानपुर सैनिक स्कूल में आग का कहर, ऊपरी मंजिल में कंप्यूटर रूम जलकर तबाह

Himachal Sainik School Fire: सुजानपुर सैनिक स्कूल में आग का कहर, ऊपरी मंजिल में कंप्यूटर रूम जलकर तबाह

Himachal Sainik School Fire: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा स्थित सैनिक स्कूल में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। करीब 1 बजे स्कूल भवन से काला धुआं उठता दिखा, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धुआं देख लोग स्कूल परिसर के बाहर जमा होने लगे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या झुलसने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि स्कूल में इन दिनों छुट्टियां चल रही हैं, इसलिए कोई भी छात्र मौजूद नहीं था।

इसे भी पढ़ें:  महिला वर्ग की हितकारी नहीं भाजपा सरकार :- राजीव राणा

बताया जा रहा है कि आग स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक में लगी, जहां मरम्मत का काम भी चल रहा था। आग से स्कूल की ऊपरी मंजिल को काफी नुकसान हुआ है। एक कमरे में रखे कई कंप्यूटर भी प्रभावित हुए हैं। इस अग्निकांड में संपत्ति का नुकसान हुआ है, हालांकि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

दो दिन में दो जगह आग, 11 लोगों की मौत की आशंका
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में आग की घटनाएं सामने आई हैं। सोमवार तड़के सोलन जिले के अर्की बाजार में भी आग लगी थी, जहां 10 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। वहां से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है, पांच लोगों के अवशेष मिले हैं और पांच की तलाश जारी है। वहीं, मंडी जिले के सुंदरनगर में रसोईघर में लगी आग में एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें:  सुजानपुर: गौरव डोगरा के गांव पहुंचे राणा
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल