Kullu Sex Racket Busted: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर इलाके में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है। ट्रक यूनियन के पास एक निजी होटल में रात को छापा मारकर पुलिस ने इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। एक 24 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि होटल में फंसाई गई एक अन्य 24 साल की नेपाली मूल की युवती को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
गिरफ्तार महिला की पहचान हमीरपुर जिले के बड़सर गांव की लता देवी के रूप में हुई है। पुलिस का आरोप है कि वह होटल में देह व्यापार कराने में मुख्य भूमिका निभा रही थी। गुप्त सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस ने प्लान बनाकर होटल में दबिश दी और मौके से सबूत जुटाए।
रेस्क्यू की गई नेपाली युवती को पुलिस सुरक्षा में ले लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कुल्लू के एसपी मदन लाल कौशल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4 और 5 के साथ धारा 143 बीएनएस में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क, होटल मैनेजमेंट की भूमिका और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
एसपी कौशल ने कहा, “ऐसे अपराधों के खिलाफ हमारा अभियान और तेज होगा। लोगों से अपील है कि अगर कहीं इस तरह की गतिविधियां दिखें तो फौरन पुलिस को बताएं, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।” यह कार्रवाई इलाके में अवैध धंधों पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

















