FASTag Big Update 2026: देशभर के वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag से जुड़ा एक बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत 1 फरवरी 2026 से नई गाड़ियों के FASTag के लिए Know Your Vehicle (KYV) की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी।
अब तक FASTag लेते समय KYV प्रक्रिया के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। दस्तावेजों में देरी, बार-बार जानकारी देने और लंबा इंतजार करने जैसी समस्याएं आम थीं। नए फैसले के बाद इन दिक्कतों से राहत मिलने की उम्मीद है।
नए FASTag लेने वालों को सीधा फायदा
फरवरी 2026 के बाद जो लोग कार, जीप या वैन के लिए नया FASTag लेंगे, उन्हें KYV की औपचारिकता नहीं करनी होगी। इससे FASTag जल्दी मिल सकेगा और बैंक या डीलर के चक्कर लगाने की जरूरत भी कम होगी।
पुराने यूजर्स के लिए भी राहत
यह नियम सिर्फ नए FASTag तक सीमित नहीं है। जिन वाहन मालिकों के पास पहले से FASTag है, उन्हें भी नियमित KYV कराने की जरूरत नहीं होगी। अगर टैग से जुड़ी कोई शिकायत नहीं है, तो पुराने यूजर्स को भी इस प्रक्रिया से पूरी तरह छूट मिलेगी।
कब जरूरी रहेगा KYV
हालांकि, NHAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर FASTag में कोई गड़बड़ी सामने आती है, जैसे टैग का गलत इस्तेमाल, गलत वाहन पर लगना या कोई शिकायत दर्ज होती है, तो ऐसे मामलों में KYV किया जा सकता है।
एक्टिवेशन से पहले होगी VAHAN जांच
एक और अहम बदलाव यह है कि अब FASTag को चालू करने से पहले वाहन की जानकारी VAHAN डेटाबेस से जांची जाएगी। पहले यह प्रक्रिया बाद में होती थी, लेकिन अब पहले ही सत्यापन किया जाएगा, ताकि आगे कोई समस्या न हो।
FASTag क्या है
FASTag एक RFID आधारित टैग होता है, जिसे गाड़ी के शीशे पर लगाया जाता है। इससे टोल प्लाजा पर बिना रुके सीधे खाते से भुगतान हो जाता है, जिससे समय की बचत होती है और यात्रा आसान बनती है।














