Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

MG Hector फेसलिफ्ट की धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 11.99 लाख से शुरू, नया लुक और दमदार फीचर्स से लैस

MG Hector फेसलिफ्ट की धमाकेदार एंट्री: सिर्फ 11.99 लाख से शुरू, नया लुक और दमदार फीचर्स से लैस

MG Hector facelift 2026 Launched: एमजी मोटर ने अपनी पॉपुलर SUV Hector का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो गया है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 11.99 लाख रुपये रखी गई है। अच्छी खबर यह कि आज से ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, तो जो इंतजार कर रहे थे, उनके लिए मौका है!

बाहर से कार को ताजा और स्टाइलिश लुक दिया गया है। सबसे आकर्षक बदलाव सामने की बड़ी हेक्सागन पैटर्न वाली ग्रिल है, जो इसे और बोल्ड बनाती है। LED हेडलैंप और DRL पहले जैसे ही हैं, लेकिन साइड में ब्लैक क्लैडिंग, व्हील आर्च पर प्रोटेक्शन और ऊपर शार्क फिन एंटीना इसे रग्ड लुक देते हैं। सबसे खास नए डिजाइन के 18 इंच अलॉय व्हील्स पर 215/55 साइज के टायर्स लगे हैं। कलर ऑप्शंस भी बढ़ गए हैं अब Celadon Blue और Pearl White जैसे दो नए शेड्स मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें:  New TVS Apache RTR 160: टीवीएस ने लॉन्च की अपाचे RTR 160 और 200 4V की नई मॉडल, शुरुआती कीमत 1.28 लाख रुपये से

अंदर का केबिन और भी लग्जरी हो गया है। सेगमेंट की सबसे बड़ी 14 इंच पोर्ट्रेट टचस्क्रीन मिलती है, जिसमें i-Swipe जेस्चर कंट्रोल (दो-तीन उंगलियों से AC, म्यूजिक कंट्रोल) और 10GB RAM जैसी नई टेक है। वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो-एपल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड सीट्स, 8-स्पीकर इन्फिनिटी साउंड और 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी में लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक टॉप वेरिएंट्स में मिलते हैं।carwale.com

परफॉर्मेंस के लिए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (143 hp पावर, 250 Nm टॉर्क) है, जो मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। डीजल वेरिएंट की डिटेल्स बाद में आएंगी। कार 5 ट्रिम्स – Style, Select Pro, Smart Pro, Sharp Pro और Savvy Pro – में उपलब्ध है, कुल 7 वेरिएंट्स (4 पांच सीटर, 3 छह/सात सीटर)।

इसे भी पढ़ें:  Best Car Deal: कार खरीदने का है प्लान? जानिए दिसंबर में कहां मिलेगी सबसे तगड़ी डील और क्या है घाटे की बात..!

अगर आप पावरफुल, फीचर लोडेड और स्टाइलिश SUV ढूंढ रहे हैं, तो नई Hector आपके लिए परफेक्ट है। कीमत भी कम होने से यह Tata Harrier, Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी!

YouTube video player
मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल