Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur News: बिलासपुर में अवैध मसाज सेंटर पर ड्रग्स विभाग का छापा, भारी मात्रा में मिले दवाइयां और पेन किलर इंजेक्शन

Bilaspur News: बिलासपुर में अवैध मसाज सेंटर पर ड्रग्स विभाग का छापा, भारी मात्रा में मिले दवाइयां और पेन किलर इंजेक्शन

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्रग्स विभाग ने एक अवैध मसाज सेंटर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई शहर के कोसरियां वार्ड में की गई, जहां लंबे समय से बिना अनुमति के मसाज सेंटर चलाया जा रहा था। जांच में सामने आया कि सेंटर के पास न तो कोई वैध दस्तावेज थे और न ही ड्रग्स लाइसेंस या मान्यता।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ड्रग्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी चौंक गए। मसाज के नाम पर यहां लोगों को दवाइयां और इंजेक्शन लगाए जा रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि यह काम एक ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था, जिसके पास न तो कोई मेडिकल डिग्री थी और न ही दवाइयां देने का लाइसेंस।

इसे भी पढ़ें:  घुमारवीं के बैल पालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि,घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में किया जाएगा सम्मानित :-राजेश धर्माणी

जांच के दौरान टीम ने मसाज सेंटर से पेन किलर के पांच इंजेक्शन बरामद किए। इसके अलावा पेन किलर, कैल्शियम टैबलेट और जेल समेत कुल 22 तरह की दवाइयां भी मिलीं। इन सभी दवाइयों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, बिना योग्यता के दवाइयां और इंजेक्शन देना लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा हो सकता था।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अंजना देवी ने बताया कि यह मसाज सेंटर काफी समय से अवैध रूप से चल रहा था। ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बरामद दवाइयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और यह भी जांच की जा रही है कि इन दवाइयों की सप्लाई कहां से हो रही थी। पूरे मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur: बिलासपुर पहुंचेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, 6 मार्च को होगा भव्य स्वागत समारोह
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल