Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

MG Majestor Launch Date: 12 फरवरी को आएगी MG की नई दमदार SUV, फॉर्च्यूनर से बड़ी और फीचर्स से भरपूर

MG Majestor Launch Date: 12 फरवरी को आएगी MG की नई दमदार SUV, फॉर्च्यूनर से बड़ी और फीचर्स से भरपूर

MG Majestor Launch Date: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपनी नई फुलसाइज एसयूवी एमजी मैजेस्टर को 12 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस एसयूवी को इससे पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था।

कंपनी इसे 50 लाख रुपये से कम शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतार सकती है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडियाक और फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन जैसी एसयूवी से होगा।

एमजी मैजेस्टर को कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी और प्रीमियम एसयूवी माना जा रहा है। यह साइज में एमजी ग्लॉस्टर से भी बड़ी है और इसकी लंबाई 5 मीटर से ज्यादा बताई जा रही है, जिससे यह फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा बड़ी नजर आती है। इसके एक्सटीरियर में बड़ी बोल्ड ग्रिल, वर्टिकल एलईडी हेडलैंप, स्लीक डीआरएल और कनेक्टेड टेललैंप दिए गए हैं। इसके अलावा 19 से 20 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और डुअल एग्जॉस्ट भी इसमें मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें:  New Rajdoot Launch: जल्द आ रही है New Rajdoot बाइक, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार इंजन!

एसयूवी का केबिन पूरी तरह प्रीमियम फील देता है। इसमें सॉफ्ट टच मटीरियल के साथ ऑल-ब्लैक और डुअल टोन इंटीरियर का विकल्प मिल सकता है। मैजेस्टर 7-सीटर लेआउट में आएगी और इसमें रिक्लाइनिंग और मसाज फंक्शन वाली आरामदायक सीटें दी जाएंगी।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।

पावर के लिए एमजी मैजेस्टर में 2.0 लीटर डीजल इंजन के दो विकल्प मिल सकते हैं। सिंगल टर्बो इंजन 161 पीएस पावर और 373 न्यूटन मीटर टॉर्क देगा, जबकि ट्विन टर्बो इंजन 218 पीएस पावर और 480 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और एडवांस 4WD सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:  Upcoming Cars in India 2024: These top cars are going to be launched in India this month
YouTube video player
मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल