Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बेहद दु:खद घटना सामने आई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंदौरा में शनिवार सुबह बच्चों को पढ़ा रहे एक शिक्षक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना से स्कूल, शिक्षा विभाग और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार, निवासी अठवां रोड अंब, स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे वह 12वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए पहुंचे थे। कक्षा में प्रवेश करने के बाद वह अपनी रोज की तरह विद्यार्थियों के बीच घूम रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें चक्कर आया और वे बेसुध होकर फर्श पर गिर पड़े।
अचानक शिक्षक के गिरने से कक्षा में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास के कमरों में पढ़ा रहे शिक्षक और स्कूल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में धर्मेंद्र कुमार को निजी वाहन से सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया।
अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है।
इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। जो शिक्षक सुबह ठीक-ठाक हालत में घर से ड्यूटी के लिए निकले थे, कुछ ही घंटों बाद उनका शव घर पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर घर लाया गया, स्वजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। शिक्षक के आकस्मिक निधन की खबर से क्षेत्र और शिक्षा विभाग में शोक फैल गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य और सहकर्मियों ने गहरा दुख जताया। उन्होंने धर्मेंद्र कुमार को एक कर्मठ, अनुशासित और मिलनसार शिक्षक बताया। स्टाफ का कहना है कि शिक्षा विभाग ने एक अच्छे शिक्षक और मार्गदर्शक को खो दिया है। शनिवार शाम उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

















