ABHA Card Online Apply: डॉक्टर के पास जाते समय मोटी फाइलें, जांच रिपोर्ट और एक्स-रे साथ ले जाने की परेशानी अब जल्द खत्म होने वाली है। केंद्र सरकार की पहल ABHA ID यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के जरिए मरीजों को एक डिजिटल हेल्थ पहचान दी जा रही है। इस सुविधा के तहत मरीजों के सभी मेडिकल रिकॉर्ड एक ही जगह सुरक्षित रूप से स्टोर रहेंगे, जिससे इलाज की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी।
ABHA ID एक 14 अंकों की डिजिटल हेल्थ पहचान है। यह मरीज की मेडिकल हिस्ट्री को अस्पताल, लैब और क्लीनिक से जोड़ती है। इस आईडी की मदद से डॉक्टर मरीज की पूरी स्वास्थ्य जानकारी एक क्लिक में देख सकते हैं। इससे इलाज के दौरान किसी तरह की उलझन नहीं रहती और बार-बार एक ही तरह की जांच कराने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
ABHA ID बनाना भी बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले healthid.ndhm.gov.in पोर्टल पर जाना होता है। यहां “Generate via Aadhaar” का विकल्प चुनकर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए पहचान की पुष्टि की जाती है। इसके बाद मरीज अपना एक यूनिक ABHA एड्रेस बनाता है, जैसे name@abdm। प्रक्रिया पूरी होने पर ABHA कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है, जो आपकी डिजिटल हेल्थ पहचान बन जाता है। इसके बाद Aarogya Setu या Eka Care जैसे हेल्थ ऐप्स से लैब रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची और अस्पताल की फाइलें इस आईडी से जोड़ी जा सकती हैं।
ABHA कार्ड के कई फायदे हैं। डॉक्टरों को मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री तुरंत मिल जाती है। कागजी फाइलों और रिपोर्ट्स का झंझट खत्म हो जाता है। इलाज में निरंतरता बनी रहती है, जिससे बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सामने आते हैं। मरीज को हर बार पुरानी रिपोर्ट और दवाइयों की पर्ची दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती।
सरकार ने ABHA ID बनाते समय मरीजों की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा है। मरीज की अनुमति के बिना कोई भी डॉक्टर या अस्पताल उसकी रिपोर्ट नहीं देख सकता। जब तक मरीज खुद OTP शेयर नहीं करता, तब तक मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रहते हैं।
ABHA ID को देश में डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे शहरों और गांवों दोनों जगह के मरीजों को बराबर सुविधा मिलेगी और अब किसी को भी इलाज के लिए मोटी-मोटी फाइलें लेकर अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।
















