Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने मचाया कहर

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने मचाया कहर

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। लाहौल स्पीति के तोजिंग नाले में बाढ़ की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य की तलाश जारी है।

आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला रखा है। मलबे में शवों की तलाश करने में जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज राम (75), देसराज (42) निवासी धमसोई और ऐतम राम (60) निवासी पनारसा, मंडी को रेस्क्यू किया गया है।

मृतकों की पहचान
नीरथ राम (42), टकोली, जिला मंडी।
शेर सिंह (62), भीमसेई, जिला मंडी।
रूम सिंह (49), भीमसेई, जिला मंडी।
मेहर चंद (49), भीमसेई, जिला मंडी। (गाड़ी का मालिक HP 34D-9109)
मोहम्मद शरीफ, कुंदरदान, जिला रियासी, जम्मू-कशमीर।
दो अन्य शव बरामद हुए हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Budget 2024-25 Review: सुक्खू सरकार का बजट.. झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास :- जयराम

पार्वती नदी में चार बहे
जिला कुल्‍लू की पार्वती नदी में अचानक जलस्‍तर बढ़ने से किनारे से गुजर रहे मां और बेटा सहित व एक स्‍थानीय व्‍यक्ति सहित गाजियाबाद की महिला बह गए। 25 पूनम अपने चार साल के बेटे निकुंज के साथ किनारे से गुजर रही थी, तभी अचानक पानी बढ़ने से वह बहाव की चपेट में आ गए।

पार्वती नदी में चार बहे
जिला कुल्‍लू की पार्वती नदी में अचानक जलस्‍तर बढ़ने से किनारे से गुजर रहे मां और बेटा सहित व एक स्‍थानीय व्‍यक्ति सहित गाजियाबाद की महिला बह गए। 25 पूनम अपने चार साल के बेटे निकुंज के साथ किनारे से गुजर रही थी, तभी अचानक पानी बढ़ने से वह बहाव की चपेट में आ गए।

इसे भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को किया संबोधित
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल