Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एचपीयू में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लात-घूसे- वीडियो वायरल

एचपीयू में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लात-घूसे

शिमला|
एचपीयू में एसएफआई और एबीवीपी छात्र संगठनों के बीच एक बार फिर मारपीट देखने को मिली| इस संघर्ष के दौरान जमकर लात घुसे चले| जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है|

जानकारी के अनुसार अंबेडकर भवन के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को कहासुनी हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब दोनों संगठनों के कार्यकर्ता पुस्तकालय के बाहर एकत्र हुए और इसी दौरान इनके बीच कहासुनी हुई जो हाथापाई तक पहुंच गई।

वीडियो में देखा जा रहा है कि एचपीयू छात्रों के बीच किस तरह गुंडागर्दी का माहौल है| छात्र खुलेआम सड़क में लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं| यहां तक कि पुलिस होने के बावजूद भी छात्रों में मारपीट नहीं रुकी जिसको देखने से लगता है कि छात्रों को पुलिस का किसी तरह का खौफ नहीं है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह दोनों छात्र संघों के कार्यकर्ताओं को वहां से तितर-बितर किया।

इसे भी पढ़ें:  एचपीयू के ईआरपी स्कैम की हो न्यायिक या सीबीआई जांच :- NSUI
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment