Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IPS डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने संभाला कांगड़ा के SP का कार्यभार, ये रहेगी प्राथमिकताएं

IPS डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने संभाला कांगड़ा के SP का कार्यभार, ये रहेगी प्राथमिकताएं

धर्मशाला|
कांगडा जिला के नए एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। वर्ष 2012 बैच के आईपीएस डाॅक्टर खुशहाल चंद शर्मा को पहले एसपी सिरमौर बनाया गया था । उससे पहले वह पुलिस मुख्यालय शिमला में एसपी ला एंड आर्डर के पद पर तैनात थे| बता दें कि बीते दिन ही प्रदेश सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसके बाद एसपी खुशहाल चंद शर्मा को कांगड़ा पुलिस की कमान सौंपी गई है।

मीडिया से रूबरू होते हुए खुशहाल शर्मा ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी और इसके लिए वे वचनबद्ध हैं। इसके साथ ही पुलिस और लोगों में समन्वय स्थापित करने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशनी न आए। इसके लिए उन्होंने जनता के सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल पुलिस प्रमुख संजय कुंडु ने इंदौरा के सीमांत क्षेत्रों का किया दौरा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment