Document

मुख्यमंत्री ने कफोटा में उप-मंडलाधिकारी व शिलाई में डीएसपी कार्यालय खोलने की घोषणा की

Tek Raj
10 Min Read

शिलाई|
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सिरमौर जिले के पच्छाद और शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 500 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने शिलाई में 175 करोड़ रुपये लागत की 30 विकासात्मक परियोजनाएं जबकि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में 316 करोड़ रुपये लागत की 55 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने शिलाई में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कफोटा में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, शिलाई में विद्युत मंडल, कफोटा में विद्युत उप-मंडल, टिम्बी में लोक निर्माण विभाग का उप-मंडल, सब्जी मंडी व जल शक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर, पनोग, जारवा व चांदनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। शिलाई के लिए उन्होंने 1.50 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना की घोषणा भी की।

जय राम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं बंदली दादा और मिला में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के अतिरिक्त तीन राजकीय उच्च पाठशालाओं पोहता मनाल, खंडो और शकोली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला गुंडन को राजकीय उच्च पाठशाला और प्राथमिक पाठशाला शालियां को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की।

उन्होंने शिलाई में डीएसपी कार्यालय और कफोटा में पुलिस स्टेशन खोलने की घोषणा की। उन्होंने जारवा में प्राथमिक पाठशाला खोलने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिलाई क्षेत्र द्वारा लगभग पांच दशकों तक कांग्रेस पार्टी का समर्थन करनेे के बावजूद विकास के मामले में उपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अपने पिछले दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए सिविल जज कोर्ट, आईटीआई, पुलिस स्टेशन, जल शक्ति उप-मंडल आदि अनेकों विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आज भी उन्होंने सिरमौर जिले के पच्छाद और शिलाई विधानसभा क्षेत्रों में 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान समाज के हर वर्ग और राज्य के हर क्षेत्र का समान और संतुलित विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल का लगभग डेढ़ वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने के बावजूद, राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सरकार प्रदेशवासियों की विकासात्मक आकांक्षाओं पर खरा उतरे। उन्होंने इस वायरस से लड़ने में महामारी के दौरान सरकार को अपना पूरा समर्थन देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।

महामारी से लड़ने के लिए परामर्श देने के लिए कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर होता कि वे पंजाब और राजस्थान के अपने नेताओं को सलाह देते, जहां स्थिति अधिक प्रतिकूल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं जैसे उन्हें इस महामारी से लड़ने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने राज्य के कांग्रेस नेताओं पर पार्टी हाईकमान को 12 करोड़ रुपये का बिल देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने इस राशि से मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए हैं जो सत्य नहीं है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य में पदभार ग्रहण करते ही वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की आयु सीमा को बिना आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। वृद्ध महिलाओं के लिए यह आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष कर दी गई है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने शिलाई में 4.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आईटीआई भवन, 1.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जरवा से जनेली से किनू कुल्हाड़ सड़क, 5.29 करोड़ रुपये लागत की गवाली पशमी से मनाल सड़क, 4.77 करोड़ रुपये लागत की गवाली पशमी से बाली कोटि चमरा मोहराड़ सड़क, 4.64 करोड़ रुपये लागत की शर्ली मानपुर से कुमली सड़क, तातियाना गांव समूह की बस्तियों के लिए 92 लाख रुपये लागत की उठाऊ पेयजल योजना, कमराउ तहसील के अपर माशू में 1.22 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना और कुन्ना गांव के लिए 68 लाख रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना कुन्ना सदयार के लोकार्पण किए।

मुख्यमंत्री ने 151.88 करोड़ रुपये लागत की 22 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए, जिनमें कान्टी मशवा में 1.27 करोड़ रुपये लागत का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, कोटी बौंच में 1.13 करोड़ रुपये की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन, 1.22 करोड़ रुपये लागत का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी का अतिरिक्त भवन, 2.18 करोड़ रुपये लागत का सियाशु से मोरार सम्पर्क मार्ग, 6.17 करोड़ रुपये की दलियानु पियुलानी नैनीधार सड़क के मैटलिंग व टायरिंग कार्य, 1.19 करोड़ रुपये की लागत की पनोग से अजरोली सम्पर्क मार्ग का मैटलिंग व टायरिंग कार्य, कंडीयारी में 41 लाख रुपये लागत का पशु औषधालय भवन, कण्डो भटनोल में 30 लाख रुपये लागत का पशु औषधालय भवन, ग्राम पंचायत शिलाई में 8.35 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना कण्डी सुन्दरारी, नया कुहाट का संवर्धन तथा सुधार कार्य, 17.81 करोड़ रुपये लागत की तीन ग्रामीण जलापूर्ति योजना का जीर्णाेद्धार तथा पुनः निर्माण कार्य, जल शक्ति मण्डल शिलाई के तहत सात ग्राम पंचायतों कामरू, बरवास, शिलाई, लोजा मनल, नैनीधार, संखोली तथा ततियाड़ा के लिए 30.59 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत संखोली के लौगू में 81 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत थोंटा जखल में 78 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना तरतबास, ग्राम पंचायत ततियाना में 89 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना खलची चियाली, ग्राम पंचायत अजरोली बण्डोली की विभिन्न बस्तियों के लिए 36 लाख रुपये की लागत से घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य, ग्राम पंचायत धड़वा जखाण्डो में आंशिक रूप से शामिल बस्तियों के लिए 2.24 करोड़ रुपये की गे्रविटी जलापूर्ति योजना, 39 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत कैहदकां की विभिन्न बस्तियों को नल कनेक्शन प्रदान करने, शिलाई में 21.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय/संयुक्त कार्यालय भवन, 1.45 करोड़ रुपये की लागत के नागरिक अस्पताल शिलाई, 3.01 करोड़ रुपये की लागत से कफोटा में निर्मित होने वाले 33/11 विद्युत सब-स्टेशन, 4.65 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले खंड विकास कार्यालय तिलोरधार और 45 करोड़ की लागत से बंदली में निर्मित होने वाले अटल आदर्श विद्यालय शामिल हैं।

इस अवसर पर हाटी समिति के सदस्यों, प्रधानों, एसएमसी यूनियन शिलाई, क्षेत्र की आसपास की 23 पंचायतों के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल शिलाई, विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने मुख्यमंत्री से शिलाई और कफोटा में विद्युत मंडल खोलने का आग्रह किया। उन्होंने सिरमौर जिले के लोगों की विकासात्मक आकांक्षाओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाआंे का लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा उन क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों के प्रति चिंतित रहते हैं, जो अब तक विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं।

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए अक्टूबर, 2018 के शिलाई दौरे के दौरान क्षेत्र के लिए अनेक विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज भी मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। उन्होंने क्षेत्र की विकासात्मक मांगों से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का भी आग्रह किया ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस-गिरी क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित करने का मामला केंद्र सरकार से दोबारा उठाने का भी आग्रह किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष सूरत सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।

Share this Article
By Tek Raj
Follow:
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।
Urfi Javed Topless Photoshoot: उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाया धमाल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की फेम शिवांगी जोशी ने करवाया फोटोशूट Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
Urfi Javed Topless Photoshoot: उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाया धमाल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की फेम शिवांगी जोशी ने करवाया फोटोशूट Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा