Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधायक रीता धीमान ने किया वर्षाशालिका का शिलान्यास

विधायक रीता धीमान ने किया वर्षाशालिका का शिलान्यास

बलजीत|इंदौरा
इंदौरा विधानसभा के बाड़ी खड्ड में जनता को पिछले काफी समय से बस स्टॉप पर बरसात व गर्मियों के दिनों में बस के इंतजार के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जब गांव के लोगों द्वारा यह मामला विधायिका रीता धीमान जी के समक्ष लाया गया तो विधायिका ने लोक निर्माण विभाग को तुरन्त  यहां एक वर्षाशालिक का निर्माण करने के आदेश जारी कर दिया। जिसके फलस्वरूप आज विधायिका ने आज इस वर्षाशालिका का शिलान्यास कर गांव के लोगों को राहत प्रदान की।इस वर्षाशालिका के निर्माण पर 1.75 लाख रुपये का खर्च आयेगा।

इस शिलान्यास कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए विधायिका रीता धीमान ने कहा कि यहां लोगों को पिछले काफी समय से वर्षाशालिका ना होने की वजह से काफी परेशानी होती थी। यहां मेरी माताओं, बहनों, बजुर्गों व बच्चों को बस के ईंतजार में धूप और बारिश में खड़े रहना पड़ता था अब इस वर्षाशालिका के तैयार हो जाने के बाद लोगों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  टांडा में नवजात की मौत मामला, जाने मामले को लेकर हिमाचल के स्वस्थ्य मंत्री राजीव सहजल ने क्या कहा
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment