Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भांबला पंचायत का नया कारनामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो पत्र , कौन सच्चा-कौन झूठा

भांबला पंचायत का नया कारनामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो पत्र , कौन सच्चा-कौन झूठा

मंडी|
विकास खण्ड सरकाघाट के अंतर्गत भावला पंचायत बीते दिनों से काफी सुर्खियों में रही है। दरअसल पूर्व प्रधान ने अपनी सुहागन बहु को विधवा बता कर बीपीएल परिवार में शामिल कर रखा था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मौजूदा प्रधान सुनीता देवी ने एक वीडियो जारी सोशल मीडिया पर जारी किया। इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर जांच हो रही है।

वहीं अब एक बार फिर यह पंचायत सुर्खियों में आ गई है। दरअसल इस बार मौजूदा उपप्रधान में विकास खण्ड अधिकारी को एक पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे उसने अपनी और सभी वार्ड सदस्यों की तरफ से आरोप लगाए है कि उनकी प्रधान उनके साथ अच्छा व्यवहार नही करती|हम सभी उसके साथ घुटन महसूस करते हैं| पंचायत की कार्यशैली को चलने के लिए प्रधान को दिशा निर्देश जरी करने की बात भी कही गई है| हालांकि इस पत्र में केवल उपप्रधान के ही हस्ताक्षर हैं|

इसे भी पढ़ें:  सुन्दरनगर: सुकेत सर्व देवता समिति के उपप्रधान ने दिया इस्तीफा

वही मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है इस बार पंचायत सदस्यों की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें पंचायत के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर सहित बयान भी है कि उन्हें मौजूदा प्रधान से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने लिखा है कि मौजूदा प्रधान सुनीता देवी के ऊपर आरोप लगाया गया है कि उनकी वजह से सभी वार्ड सदस्यों को काम करने में समस्या आ रही है और दम घुट रहा है तथा इस पर वह अपना त्यागपत्र दे देंगे| उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि हम इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है और उपप्रधान द्वारा उनकी मर्जी और उन्हें विश्वास में लिए बिना ही पत्र लिख कर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है| सभी सदस्यों ने यह बयान दिया है कि वह अपनी प्रधान की कार्यप्रणाली से बिल्कुल सहमत है|

इसे भी पढ़ें:  मंडी में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, 27 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

दोनों पत्र जारी होने के बाद अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि मौजूदा उपप्रधान ने आखिर किसके दबाव में आकर यहां पत्र जारी किया| जबकि सभी वार्ड सदस्य पंचायत प्रधान के साथ खड़े हैं| वहीं पुख्ता सूत्रों की माने तो दरअसल यह मामला पूर्व प्रधान से जोड़कर देखा जा रहा है| जिसका राजनीती और मौजूदा सरकार में अच्छी पकड है जिसके चलते कहीं न कहीं उनके खिलाफ चल रहे मामले की जाँच भी लटक रही है|

वहीँ इस मामले को लेकर उपप्रधान रमेश ठाकुर से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधान से कोई आपत्ति नही है| लेकिन सचिव और प्रधान के बीच हुए किसी विवाद पर सहमति नही बनी जिससे उन्हें पंचायत कार्य चलाने में समस्या आ रही थी| जिसको लेकर उन्होंने एक लेटर बम जारी किया है| जिससे पंचायत प्रधान पर दबाब बनाया जा सके| हालांकि उसे किसी अधिकारी को भेजा नहीं गया है|

इसे भी पढ़ें:  क्राइम रिसर्च इन्वेस्टीगेशन एजेंसी का डायरेक्टर व वकील के नाम पर धमकाया चंबा का युवक,जान से मारने की दी धमकी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment