Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिंदी दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण मंगलवार को नई दिल्ली में होगा

हिंदी दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण मंगलवार को नई दिल्ली में होगा

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 14 सितंबर, मंगलवार को हिन्दी दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगाl समारोह की अध्यक्षता माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह करेंगे तथा माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, श्री अजय कुमार मिश्रा एवं श्री निशिथ प्रामाणिक समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगेl हिंदी दिवस पर होने वाले इस आयोजन में माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के कर-कमलों से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार तथा राजभाषा गौरव पुरस्कार वितरित किए जाएंगे l श्री अमित शाह समारोह को संबोधित भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  पेट में तकलीफ के बाद तेलंगाना के सीएम केसीआर अस्पताल में भर्ती, चल रहा इलाज

कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के कारण विगत वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था इसलिए इस वर्ष होने वाले समारोह में वर्ष 2018-19, 19-20 तथा 2020-21 के दौरान राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालयों, विभागों, उपक्रमों आदि को तथा राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट लेख और पत्रिकाएं निकालने वाले संस्थानों को पुरस्कार दिए जाएंगेl

विदित हो कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकार किया और इसी उपलक्ष में प्रेरणा और प्रोत्साहन की नीति के आधार पर राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा कीर्ति एवं राजभाषा गौरव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों और अन्य उपक्रमों आदि को राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Fake Loan And Betting Apps Ads Ban: बेटिंग ऐप्स और फर्जी लोन Ads पर लगेगी रोक, सरकार ने दिए तुरंत हटाने के आदेश
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment