Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

घुमारवीं: सांप के काटने से पांच वर्षीय रितिक की मौत, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़

घुमारवीं: सांप के काटने पांच वर्षीय रितिक की मौत, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
बिलासपुर जिला की भराड़ी उपतहसील के मरहाणा पंचायत के मलोट गांव में सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। हर कोई बच्चे की मौत से स्तब्ध है।

मलोट गांव के हरमीत सिंह ने बताया कि बुधवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए। हरमीत ने बताया कि रोजाना की तरह उनका पांच वर्षीय बेटा रितिक उनके साथ सो गया। वीरवार सुबह करीब 4 बजे बेटा करहाने लगा।

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur News: पुलिस अधिकारियों की मनमानी आमजन पर न हो हावी :- राम सिंह

तब उन्होंने लाइट जलाकर बेटे को देखा तो बेटे ने बताया कि उसके पेट में दर्द हो रही है। हरमीत के मुताबिक बेटे रितिक की एकाएक तबीयत खराब होने लगी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। हरमीत ने बताया कि वे बेटे को भराड़ी अस्पताल ले गए। जहां से उसे हमीरपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में बेटे की तबियत ज्यादा खराब होने लगी। इसी दौरान वे उसे भोटा अस्पताल ले गए जहां पर रितिक की मौत हो गई।

डॉक्टरों के मुताबिक उनके बेटे के गले में सांप के काटने के निशान थे। पांच वर्षीय मासूम की एकाएक मौत होने से जहां पूरा परिवार सदमे में है। वहीं क्षेत्र के लोग भी मासूम की मौत से शोक में हैं। रितिक की 10 वर्षीय एक बड़ी बहन है। नन्हें रितिक के जाने से पूरा परिवार टूट गया है। इससे पहले बुधवार को बद्दाघाट के नजदीक कठलग गांव में 14 वर्षीय युवती की सांप के काटने से मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें:  ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर होगा विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी,धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment