Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जम्मू के डोडा में गहरी खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत

जम्मू के डोडा में गहरी खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
जम्मू संभाग के डोडा जिले में गुरुवार सुबह एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक मिनी बस जो थथरी से डोडा जा रही थी, सुई ग्वारी के पास थथरी-डोडा रोड पर चिनाब नदी के किनारे एक गहरी खाई में लुढ़क गई। उन्होंने कहा कि शवों और घायलों को मौके से निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।


केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में थतरी के पास एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात की, घायलों को जीएमसी डोडा में ट्रांसफर किया जा रहा है, आगे जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, वह की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  मरकाम का 23 में सरकार बनाने का दावा, नेताम बोले- रिजल्ट ही हमारा दावा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment