Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांग्रेस कमेटी महासचिव अजय सिंह ने सभी जीते हुए उम्मीदवारों को दी बधाई

कांग्रेस कमेटी महासचिव अजय सिंह ने सभी जीते हुए उम्मीदवारों को दी बधाई

अमित ठाकुर | परवाणू
हिमाचल उपचुनावों में कांग्रेस ने चारों सीटों भारी बहुमत से जीत दर्ज कर भाजपा को करारा जवाब देते हुए कांग्रेसी कमेटी के महासचिव अजय सिंह व कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने कसौली चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ जीत की खुशी का जश्न मनाया, इस अवसर पर कंवर अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की करनी बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जनता ने अपना एमपी बोर्ड कांग्रेस की झोली में डाल कर कांग्रेस को और मजबूत कराने का अवसर दिया है|

केंद्र सरकार द्वारा नीतियों के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में अपना रोष प्रकट किया| कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने मँडी लोकसभा उपचुनाव की जीत पर रानी प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य को बधाई दी ! अजय सिंह ने कहा की उपचुनावों की जीत समस्त कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ व हिमाचल वासियों की जीत है ! इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के जय जयकार एवं अमर रहे के नारे लगाए गए व जीत पर मिठाइयां बांटी गई !

इसे भी पढ़ें:  सनकी आशिक की करतूत: प्रेमिका और उसके पति पर किया जानलेवा हमला, दोनों PGI रेफर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment