Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उपचुनाव में जीते कांग्रेस के तीनों विधायकों ने ग्रहण की शपथ

उपचुनाव में जीते कांग्रेस के तीनों विधायकों ने ग्रहण की शपथ

हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित कांग्रेस के तीनों विधायकों ने आज शिमला में शपथ ग्रहण की। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार ने अपने चैम्बर में सादे समारोह में नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण दिलवाई। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, कांगड़ा के फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया और अर्की से संजय अवस्थी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

तीनों नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि उनका मुख्य कार्य लोगों की समस्याओं को दूर करना और विकास कार्य में तेजी लाना है, जिससे बेहतर विकास कार्य हो सकें। तीनों विधायकों के शपथ ग्रहण के करीब एक वर्ष बाद ही प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसके लिए उन्हें अपने आप को बेहतर सही साबित करना है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: पंडोह डैम में जमा लकड़ियों की सीआईडी जांच के आदेश, CM सुक्खू ने दिए निर्देश

कांग्रेस के तीन विधायकों के नवनिर्वाचन के साथ सत्ता पक्ष का एक विद्यायक कम हो गया है, जबकि विपक्ष का एक सदस्य बढ़ गया है। हिमाचल विधानसभा में कुल 68 सदस्य हैं। अब भाजपा का एक सदस्य कम होकर 43 रह गए हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य के बढ़ने से संख्या 22 हो गई है। इसके अलावा एक सीपीआइएम व दो निर्दलीय विधायक हैं।

गौर हो कि अर्की में वीरभद्र सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर कांग्रेस के ही संजय अवस्थी जीते हैं। फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद खाली हुई सीट से उनके ही पुत्र कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि जुब्बल कोटखाई में भाजपा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भी कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने कब्जा जमाया है।

इसे भी पढ़ें:  प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लम्बित डीसीआरजी तथा लीव-इनकैशमेंट बिलों की अदायगी के लिए 110 करोड़ रुपये की राशि जारी की
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल