Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रेहड़ी खोका मार्किट की समस्या को लेकर नप परवाणू ने बुलाई बैठक

अमित ठाकुर | परवाणू
नगर परिषद परवाणू द्वारा शुक्रवार को रेहड़ी खोखा मार्किट की समस्या को लेकर खोखा धारकों की एक बैठक बुलाई। बैठक में खोखा धारकों से बातचीत के लिए नगर परिषद् अध्यक्ष निशा शर्मा , उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा , पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा , पार्षद लखविंदर सिंह मौजूद रहे। बैठक में दोनों पक्षों ने मार्किट की समस्या का हल निकलने के लिए अपना अपना पक्ष रखा परन्तु बैठक बेनतीजा ही संपन्न हो गयी। एक और नगर परिषद ने प्रस्ताव रखा की शौचालय से नीचे वाले खोखा धारकों को मौजूदा स्थान पर बनी वेंडिंग जोन में समायोजित किया जाये। इसके बाद सरकार द्वारा वेंडिंग जोन का पैसा आने पर सभी को नप द्वारा पक्की दुकानें बनाकर उन्हें दे दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी की कुंजाहल नदी में बही अल्टो कार, 5 को रेस्क्यू कर बचाया

वहीँ खोखा धारकों ने मांग की उन्हें वहां से उठाने से पहले वेंडिंग ज़ोन का निर्माण किया जाये ताकि वो बार बार खोखे हटाने की परेशानी से बच सकें। गौर हो की हिमुडा द्वारा नगर परिषद को 2018 में वेंडिंग जोन के लिए स्थान लीज पर दिए गए थे परन्तु नप द्वारा अभी तक उन स्थानों पर उन्हें बसाने का कोई कार्य नहीं किया गया है। वहीँ हिमुडा द्वारा खोखा धारकों को दिए नोटिस से सभी खोखा धारक इस असमंजस में हैं की उन्हें हटाने से पहले बसाने के न्यायालय के आदेशों पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा ।

इसे भी पढ़ें:  सनकी आशिक की करतूत: प्रेमिका और उसके पति पर किया जानलेवा हमला, दोनों PGI रेफर

इस बारे में कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा की खोखा धारकों को बसाने के लिए हमने बैठक बुलाई थी जिसमे खोखा धारकों को सिरमौर चौक पर खोखे ले जाने की पेशकश की थी परन्तु खोखा धारकों ने इस पर अपनी असहमति जताई है। वहीँ नप अध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा की खोखा धारकों को वेंडिंग जोन में समायोजित करने के लिए अनधिकृत खोखा धारकों को हटाया जायेगा तथा केवल अधिकृत खोखा धारकों को वेंडिंग जोन में जगह दी जाएगी ।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment