Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में सी.बी.एस.ई. की अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 छात्र वर्ग की नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 अक्तूबर 2024 सोमवार को मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. ओब्ज़र्वर पुष्कर वोहरा और तकनीकी प्रतिनिधि संदीप भंडारी भी मंच पर उपस्थित रहे।
यह वालीबॉल प्रतियोगिता 21 अक्तूबर 2024 से 25 अक्तूबर 2024 तक चलेगी तथा इसमें देश-विदेश की लगभग 65 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सभी टीमों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई।
मुख्यातिथि ने विद्यालय द्वारा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सीबीएसई (स्पोर्ट्स) के सेवानिवृत डायरेक्टर पुष्कर वोहरा ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
