Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इस वर्ष दीपावली लेकर आ रही सुखद संयोग, सरकार के किसी बड़े पदाधिकारी पर संकट की आने की संभावना

इस वर्ष दीपावली लेकर आ रही सुखद संयोग,सरकार के किसी बड़े पदाधिकारी पर संकट की आने की संभावना

इस वर्ष दीपावली बहुत ही सुखद संयोग लेकर आ रही है। ज्योतिषाचार्य भविष्य फल कथन वक्ता पंडित पवन कुमार शूलिनी ने बताया कि इस साल दीपावली में धन धन्य , व्यापार वृद्धि और महामारी से निजात दिलवाने वाले संयोग बन रहे है । हालांकि सरकार के किसी बड़े पदाधिकारी पर संकट आ सकता है । शाम छह नौ मिनट से लेकर आठ बजकर 20 मिनट साई काल अति शुभ मुहूर्त रहेगा । महा निश्चित कॉल रात्रि 2251 से लेकर 25-31 घंटे मिनट लाभ की चौघड़िया मुहूर्त रहेगा , जो कि अत्यंत शुभ है ।

इस अवधि में काली उपासना तंत्र साधना प्रयोग विशेष काम में प्रयोग तंत्र अनुष्ठान साधना यज्ञ आदि 24 घंटे 42 मिनट से सिंह लग्न भी विशेष प्रशस्त रहेगा । ज्योतिष प्रेमी तंत्र प्रेमी इस मुहूर्त का लाभ उठा सकते हैं । अपने अपने स्थानीय नगर में महालक्ष्मी पूजन एवं साधना हेतु प्रशस्त पर एक कार्यक्रम सिंह लग्न के लिए ज्योतिष पत्रा से आप जानकारी प्राप्त कर सकते । ब्रह्मा पुराण अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को अर्धरात्रि के समय लक्ष्मी महारानी गृहस्थ के घर में जहां – तहां विचरण करती है|

इसे भी पढ़ें:  Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत के दौरान इन नियम का जरूर करें पालन, अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति

विशेष रूप से जहां बहुत ज्यादा सफाई और धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हो वहां पर महालक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है । अपने घर को सब प्रकार से स्वच्छ शुद्ध और सुशोभित कर के दीपावली तथा दीप मालिका मनाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है तथा धन रूप में अष्ट सिद्धि के साथ मां स्थायी रूप से निवास करती है । अमावस्या प्रदोष काल अर्धरात्रि व्यापिनी हो तो विशेष रूप से शुभ होती है । भविष्य वक्ता पवन शूलिनी ने बताया कि वर्तमान वर्ष कार्तिक अमावस चार नवंबर गुरुवार 2021 को प्रातः सूर्य दय से अर्धरात्रि बाद 26 घंटे 45 मिनट तक व्याप्त रहेगी वाली स्वाति नक्षत्र आयुष्मान योग कालीन अपराहन प्रदोष निशिथ , महानिशथ अभी आपने अमावस्या युक्त होने से विशेषता प्रशस्त पुण्य दायक सिद्ध होगी । प्रकृति जनमानस के अनकूल होकर मौसम परिवर्तन धन और धरती के अनुकूल रहेगी । व्यापारियों के लिए धन धन्य के योग बनेंगे ।

इसे भी पढ़ें:  Shaktipeeth in Himachal: ह‍िमाचल में हैं यह पांच शक्तिपीठ जहां पूरी होती है सबकी मनोकामना

सरकार विलासिता की और बढ़ते हुए सुख साधनों को जुटाने में लगेगी । सरकार के किसी बड़े पदाधिकारी पर संकट की आने की संभावना बनेगी तथाकिसी तरह के लांछन भी लग सकते है । आम जनता के लिए दीपावली अनुकूल सिद्ध रहेगी , धन धान्य के योग बनेंगे महामारी से बचाव की ओर चलेंगे बीमारियों का खतरा कम होता नजर आता है । व्यापार कारोबार में वृद्धि आएगी । लोगों के सुख साधनों के बढ़ने की संभावना हिमाचल तरक्की की ओर देश में भी सुख समृद्धि बढ़ेगी । सरकार का रवैया कुछ नरम पड़ेगा । जनता को राहत की सांस मिलेगी । नए कारोबार और रोजगार के आयाम भी बनेंगे । साई छह बचकर 11 मिनट से लेकर 8:00 बजकर कार पांच मिनट तक वृष फिर लगन विशेष प्रशस्त होगा ।

इसे भी पढ़ें:  Aaj Ka Rashifal: आज शुभ लाभ पाएंगे मेष, मिथुन और कन्या राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल

प्रदोष काल में वृष लग्न स्वाति नक्षत्र तुला का चंद्रमा तथा सूर्य अस्त बाद से पहले अमृत की पांच बज कर 32 मिनट से लेकर सात बज कर 12 मिनट तक चरकी चौघड़िया मुहूर्त 7.12 मिनट से 8.20 मिनट तक शुभ मुहूर्त में श्री गणेश लक्ष्मी लक्ष्मी पूजन प्रारंभ कर लेना चाहिए । अमृत तथा चर की चौघड़िया में रहने से इस योग में ही दीपदान महालक्ष्मी पूजन कुबेर गणेश बहीखाता पूजन धर्म एंग्री स्थलों पर दीप प्रज्वलित करना ब्राह्मणों तथा आश्रितों को भेंट स्वरूप कुछ देना मिष्ठान आदि बांटना शुभ रहेगा ।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment