Sawan 2024 Date and Time: श्रावण माह के शुरू होते ही शिवजी की आराधना का महापर्व शुरू हो जाता है। सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। भोले भक्त इस पूरे महीने शिव को प्रसन्न करने के प्रयत्न करते हैं। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना पांचवां महीना होता है।
इस बार सावन माह में बन रहे दुर्लभ संयोग (Sawan 2024 Date and Time)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष सावन माह (Sawan 2024 Date and Time) की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है, जिसका समापन 19 अगस्त को होगा। इस तरह से सावन के महीना पूरे 29 दिनों का होगा। इसके अलावा इस बार सावन पर बहुत ही दुर्लभ संयोग बना हुआ है, दरअसल इस बार सावन महीने की शुरुआत पहले सोमवार से हो रही है और समापन भी सावन के सोमवार पर होगी।
इस साल 29 दिनों के सावन के महीने में कुल पांच सोमवार आएंगे। इसके अलावा सावन के महीने में ग्रहों, नक्षत्रों और योगों का कई तरह का शुभ संयोग भी बनने वाला है। सावन के पहले सोमवार पर प्रीति, आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बनेगा। सावन माह में ग्रहों के संयोग से शुक्रादित्य, बुधादित्य, नवपंचम, गजकेसरी, कुबेर और शश जैसे राजयोगों का निर्माण होगा।
आषाढ़ खत्म होते ही श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से सावन का पवित्र महीना शुरू हो जाता है। इस माह को श्रावण के नाम से भी जाना जाता है। श्रावण का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है। भोले भंडारी को सावन का महीना प्रिय होने के पीछे एक कथा है, दरअसल सावन के महीने ही मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था जिससे भगवान शिव प्रसन्न होकर मां पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।
सावन महीने का महत्व (Sawan 2024 Significance)
सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। पूरे सावन महीने के दौरान हर दिन शिवजी की पूजा-उपासना करने पर सभी तरह की मनोकामना जल्दी पूरी होती हैं। सावन के महीने में सोमवार व्रत, मासिक शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है।
शास्त्रों में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र महीना माना गया है। इस माह में भगवान शिव की पूजा और उनका अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। इस माह में भगवान शिव अपने भक्तों को सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। जीवन में विवाह संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो सोमवार का व्रत और पूजा करने से लाभ मिलता है। सोमवार की पूजा हरे, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन कर करनी चाहिए।
सावन के महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े धारण करें। इसके बाद अपने घर के पास स्थित शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का गंगाजल, शुद्ध जल, दूध, दही, शहद और गन्ने के रस से अभिषेक करें। भोलेनाथ का अभिषेक करते हुए लगातार ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। फिर इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा और शमीपत्र आदि अर्पित करें। फल-पुष्य अर्पित करने के बाद शिव चालीसा का पाठ और शिव आरती करें।
सावन माह में सोमवार व्रत 2024 डेट (Sawan Somvar 2024)
- सोमवार 22 जुलाई- पहला सोमवार
- सोमवार 29 जुलाई- दूसरा सोमवार
- सोमवार 05 अगस्त- तीसरा सोमवार
- सोमवार 12 अगस्त- चौथा सोमवार
- सोमवार 19 अगस्त- पांचवा सोमवार
सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन श्रद्धापूर्वक शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने और व्रत रखने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि रहती है। शिवलिंग पर अभिषेक करने के लिए आपको जल, दूध, गंगाजल, शहद, दही और घी जैसी सामग्रियों की आवश्यकता होगी।
- Kangana Ranaut News: सांसद कंगना रनौत ने कुवैत में लापता मंडी के धनदेव के परिवार को दिया मदद का भरोसा
- Himachal News: हिमाचल के IAS आशुतोष गर्ग बने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के निजी सचिव
- Himachal News: ईडी का खुलासा..! हिमाचल के मुख्यमंत्री के करीबियों की घोटाले में संलिप्तता, ईडी और आईटी को मिले आपत्तिजनक दस्तावेज
- Best smartphones under Rs 25000: शानदार फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ 25000 रुपये के नीचे बेस्ट स्मार्टफोन्स
- Himachal: धूमल बोले, हो गई जल्दबाजी, राज्य में अपने आप गिर सकती थी सुक्खू सरकार
- Himachal Politics: हिमाचल उपचुनाव सीएम सुक्खू की साख का सवाल, भाजपा ने भी झोंक रखी पूरी ताकत..!