Auto News: आज हम एक ऐसी गाड़ी के बारे में बात करने वाले है जिसको पहली नजर में देखने के बाद आपको भी मजा आ जाएगा। हम बात कर रहे है मिनी कूपर कन्वर्टिबल के बारे में। आपके लिए खुशी की बात यह है की भारत में इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। दूसरी सबसे अच्छी बात यह है की भले ही यह गाड़ी देखने में छोटी लगती है लेकिन इसका लुक देखकर आप बोलेंगे यह तो विदेशी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है। इसकी कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है लेकिन बहुत जल्दी आपको बता दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रूफ देखने को मिलती है
इस गाड़ी में हमें इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रूफ देखने को मिलती है। बस एक बटन दबाने पर गाड़ी की छत पूरे तरीके से गायब हो जाती है। इसकी छत 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खुल बंद हो सकती है। गाड़ी के फ्रंट साइड में देखा जाए तो यहां पर हमें गोल एलइडी हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके साथ-साथ हमें राउंड शेप रनिंग लैंप भी देखने को मिल जाते है। आगे की खूबसूरती को और भी अच्छा दिखाने के लिए यहां पर हमें ऑक्टेगनल ग्रिल का शानदार डिजाइन देखने को मिल जाता है।
गाड़ी का ओवरऑल साइज कितना है?
यहां पर हमें गाड़ी का ओवरऑल साइज हार्डटॉप सिबलिंग जैसा ही देखने को मिल जाता है। बाकी जो इसमें हमें छत देखने को मिलती है वह मात्र 18 सेकंड में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से खुल बंद हो सकती है। गाड़ी के टायर को लेकर चर्चा करें तो इस गाड़ी में हमें 17 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते है, और नीचे की तरफ हमें ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिल जाती है जो कार की लंबाई के साथ-साथ चलती रहती है, जिसमें व्हील आर्च भी शामिल है।
गाड़ी का बैक साइड कैसा नजर आता है?
अगर हम बैकसाइड की बात करें तो यहां पर हमें पीछे की तरफ यूनियन जैक डिटेलिंग वाले LED टेललैंप का आकार देखने को मिल जाता है। इसके अलावा टेलगेट के बीच में मिनी का लोगो और नीचे की तरफ कूपर S ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है। कूपर कन्वर्टिबल की राउंड डिजाइन थीम इसके कंप्लीट इंटीरियर तक हमें देखने को मिलती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह गाड़ी शौकीनों के लिए और आज की युवा पीढ़ी के लिए डिजाइन की गई है।
क्या कुछ फीचर्स देखने को मिल रहे है?
अगर हम फीचर्स की बात करें तो यहां पर हमें डैशबोर्ड के बीच में 9.4 इंच का एक शानदार OLED टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, और यह टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम संपूर्ण तरीके से एंड्रॉयड पर आधारित देखने को मिलता है। अगर हम कीमत की बात करें तो अभी तक सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है की इसकी कीमत 50 लाख रूपये के आसपास हो सकती है।
अगर आपका बजट भी 50 लाख रूपये के आसपास का हो सकता है तो फिर आप ऐसे में इस शानदार गाड़ी को आने वाले नए साल पर अपने घर ला सकते है। यह गाड़ी वाकई में काफी ज्यादा शानदार दिखाई देती है।












