Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Auto News: अक्टूबर 2025 इन सभी गाड़ियों की बिक्री के लिए रहा शानदार

Auto News: अक्टूबर 2025 इन सभी गाड़ियों की बिक्री के लिए रहा शानदार

Auto News: अक्टूबर 2025 भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ है। फेस्टिवल सीजन और जीएसटी 2.0 सुधारों के असर से कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस महीने में कॉन्पैक्ट एसयूवी और सब-4 मीटर कारें सबसे ज्यादा बिकने वाली श्रेणी रही है। इनमें टाटा नेक्सन और मारुति डिजायर ने टॉप फाइव चार्ट में अपनी पहचान बनाई है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां
टाटा नेक्सन ने साल 2025 में एक बार फिर से टॉप पोजीशन हासिल की है। 22,083 यूनिट्स की बिक्री के साथ। यानी की लगभग 50% की साल दर साल वृद्धि देखने को मिली है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के वर्जन में मार्केट में उपलब्ध नेक्सन ने SUV चाहने वाले ग्राहकों की पहली पसंद बनते हुए अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत की है।

इसे भी पढ़ें:  TVS RTX 300 Launch: एडवेंचर बाइक 15 अक्टूबर को बाजार में दस्तक देगी, नया 299cc इंजन से लैस

मारुति डिजायर और अर्टिगा की दमदार परफॉर्मेंस
नेक्सन के ठीक पीछे मारुति सुजुकी डिजायर देखने को मिली है। इसने अक्टूबर 2025 में 20,791 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। यहां पर पिछले साल की तुलना में 64% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।

इसके साथ-साथ मारुति अर्टिगा एमपीवी ने दमदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए एक अच्छा नतीजा सामने रखा है। अक्टूबर 2025 में 20,087 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली है जो पिछले साल के मुकाबले 7% ज्यादा है।

इन दोनों मॉडल ने इस बात को साबित किया है की मारुति आज भी वॉल्यूम सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी हुई है, भले ही SUV मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा हो।

इसे भी पढ़ें:  TATA Harrior और Safari का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और खासियतें

मारुति वैगन आर- एक भरोसेमंद टॉल बॉय कार
मारुति की सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैशबैक वेगन आर ने चौथा स्थान हासिल किया है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 18,970 यूनिट्स बेचीं है। जबकि पिछले साल अक्टूबर के महीने में यह संख्या 13,922 देखने को मिली थी। यानी की 36% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। अपने प्रैक्टिकल डिजाइन और माइलेज की वजह से वैगन आर आज की तारीख में छोटे शहरों के लिए भी सबसे पहली पसंद बन चुकी है।

Hyundai Creta की स्थिर मांग जारी
Hyundai Creta जिसमें अब इसके N-Line और EV वेरिएंट भी शामिल है ने पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 18,381 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल के 17,497 यूनिट्स से लगभग 5% ज्यादा है। Creta आज भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और प्रीमियम कारों में से एक बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें:  Tata Curvv EV: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पहली बार अपने बेड़े में जोड़ी टाटा की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी

एसयूवी और वैल्यू फॉर मनी कारों का बोलबाला
इस बार का त्योहार सीजन और जीएसटी सुधारों ने बाजार में नई जान फूक दी है। ग्राहकों ने उन ब्रांड के पीछे अपना कदम बढ़ाया है जो वैल्यू, फीचर्स और बहुमुखी डिजाइन पेश करते है। कंपैक्ट एसयूवी ने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया है की भारतीय बाजार में अब खरीदार सिर्फ माइलेज ही नहीं बल्कि स्टाइल और टेक्नोलॉजी को भी अहमियत दे रहे है।

आपका क्या कहना है इस जानकारी के बारे में और क्या आने वाला साल भी कारों की बिक्री के लिए शानदार रहेगा। इसकी अपडेट हम आपको देते रहेंगे।

रोहित चेलानी वर्तमान में प्रजासत्ता के साथ कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें ऑटो फाइनेंस और गैजेट्स पर आर्टिकल लिखना पसंद है। उनका मुख्य उद्देश्य पाठकों तक नवीनतम जानकारी और अपडेट्स पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now