Best Middleweight Bikes: आज की तारीख में भारत में मिडलवेट सेगमेंट की मोटरसाइकिल काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। यह बाइक उन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है जो एक पावरफुल बाइक चाहते है, प्रीमियम टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए। इसके अलावा कीमत भी थोड़ी कम होनी चाहिए। आपको बताना चाहते है की साल 2025 में बहुत सारी कंपनियों ने इस प्रकार की बाइक को भारत में लॉन्च किया है।
मिडिलवेट सेगमेंट के कुछ शानदार टॉप फाइव मॉडल
1. Royal Enfield Himalayan 450:- इस बाइक में हमें Himalayan 411 की तुलना में एक नया बॉडी वर्क हमें देखने को मिल जाता है। इसकी कीमत मार्केट में आज की तारीख में 3.05 लाख रुपये देखने को मिल रही है। यह बाइक 452 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर हासिल करती है और 39.4 bhp और 40 Nm का शानदार आउटपुट देती है। फीचर्स के नाम पर इस बाइक के अंदर हमें 43 mm USD फोर्क्स, 200 mm ट्रैवल मोनोशॉक, और 21-इंच/17-इंच के शानदार वायर-स्पोक्ड ट्यूबलेस व्हील्स हमें देखने को मिल जाते है।
2. BSA Gold Star:- इस बाइक की कीमत हमें आज की तारीख में मार्केट में 3.10 लाख रुपये हमें देखने को मिल जाती है। 1938-63 जमाने की इस बाइक को एक बार फिर से बहुत सारे बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में हमें आज की तारीख में बहुत सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है। इंजन की बात करें तो आज की तारीख में हमें इस बाइक के अंदर 652 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन हमें देखने को मिल जाता है जो 45 bhp और 55 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
3. Kawasaki Ninja 500:- तीसरे नंबर पर हमें देखने को मिलती है Kawasaki Ninja 500 जिसकी कीमत आज की तारीख में मार्केट में 5.66 लाख रुपये देखने को मिल रही है। इंजन की बात करें तो इस बाइक के अंदर हमें 451 cc पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलता है जो 45 bhp और 42.6 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। टायर की बात की जाए तो इस बाइक के अंदर हमें 17 इंच के शानदार एलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते है।
4. Honda NX500:- चौथे नंबर पर हमें Honda NX500 एक शानदार ऑप्शन देखने को मिल जाता है और मार्केट में इसकी कीमत आज की तारीख में 6.33 लाख रुपये हमें देखने को मिल रही है। इंजन की बात करें तो यहां पर हमें 471 cc ट्विन का शानदार इंजन देखने को मिल जाता है जो 46.9 bhp और 43 Nm एक शानदार आउटपुट देने में सक्षम है। फीचर्स की बात करें तो यहां पर हमें ट्रैक्शन कंट्रोल और फुल LED लाइटिंग जैसे और भी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है।
5. Triumph Trident 660:- Triumph Trident 660 की कीमत हमें मार्केट में आज की तारीख में 8.99 लाख रुपये हमें देखने को मिल जाती है। यहां पर हमें 660 cc इनलाइन-थ्री इंजन देखने को मिल जाता है जो 81 bhp और 64 Nm आउटपुट पैदा करता है।
अगर आपका बजट भी 3 से 9 लाख रुपये के बीच है तो ऐसे में आप ऊपर दिए गए पांच ऑप्शन में से अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी एक नए साल पर अपने घर ला सकते है।












