Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

December Auto Sales Data: जीएसटी में कटौती के बाद दिसंबर महीने में भी कारों की बिक्री में आया बंपर उछाल, यहां देखिए आंकड़े

December Auto Sales Data: जीएसटी में कटौती के बाद दिसंबर महीने में भी कारों की बिक्री में आया बंपर उछाल, यहां देखिए आंकड़े

December Auto Sales Data: जीएसटी में छूट के सकारात्मक प्रभाव के चलते दिसंबर 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार ने उत्साहजनक वृद्धि दर्ज की है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने साल के अंतिम महीने में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें ज्यादातर को मजबूत वृद्धि देखने को मिली है।

बता दें कि ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों ने दिसंबर 2025 के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2025 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 22.21% बढ़ गई है। वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री में सालाना 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मारुति सुजुकी ने की अगुवाई
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर 2025 में कुल 2,17,854 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 22.21% की उल्लेखनीय वृद्धि है। दिसंबर 2024 में कंपनी की बिक्री 1,78,248 यूनिट थी। छोटी कारों (ऑल्टो, एस-प्रेसो) की बिक्री 14,225 यूनिट रही, जो पिछले साल के 7,418 यूनिट से कहीं अधिक है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट (बलेनो, स्विफ्ट, आदि) में भी 78,704 यूनिट की बिक्री के साथ मजबूत प्रदर्शन रहा।

इसे भी पढ़ें:  Affordable Cars: ऑफिस के लिए ढूंढ रहे हैं सस्ती गाड़ी? ये 5 शानदार विकल्प हैं आपकी जेब के लिए परफेक्ट

महिंद्रा का मजबूत प्रदर्शन
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर में कुल 86,090 वाहन बेचकर 25% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। कंपनी का एसयूवी सेगमेंट विशेष रूप से मजबूत रहा, जहाँ 50,946 यूनिट की बिक्री के साथ 23% की बढ़ोतरी देखी गई। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 34% बढ़कर 24,786 यूनिट हो गई। हालाँकि, निर्यात में 9% की गिरावट दर्ज की गई।

टाटा मोटर्स की स्थिर वृद्धि
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में 14.1% बढ़कर 50,519 यूनिट हो गई। इसी तरह, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 24.2% की बढ़ोतरी देखते हुए यह 6,906 यूनिट पर पहुँची। टाटा की वाणिज्यिक वाहन शाखा ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी कुल बिक्री 25% बढ़कर 42,508 यूनिट हुई। हैवी कमर्शियल व्हीकल (HCV) की बिक्री में 31%और आईएलएमसीवी ट्रकों की बिक्री में 40% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

इसे भी पढ़ें:  New Rajdoot Launch: जल्द आ रही है New Rajdoot बाइक, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार इंजन!

कंपनी ने कहा कि Q3 FY26 में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल बिक्री 1,71,013 यूनिट्स रही, जबकि Q3 FY25 में यह 1,39,829 यूनिट्स थी। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले महीने घरेलू पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 50,046 यूनिट्स रही, जो दिसंबर 2024 में 44,230 यूनिट्स से 13.1 फीसदी अधिक है। कंपनी ने आगे बताया कि कुल इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री 24.2 फीसदी बढ़कर 6,906 यूनिट्स हो गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह 5,562 यूनिट्स थी।

हुंडई और किआ ने भी दिखाया दम
हुंडई मोटर इंडिया ने दिसंबर में कुल 58,702 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.6% अधिक है। इसमें 42,416 यूनिट घरेलू बिक्री और 16,286 यूनिट निर्यात शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  Maruti Suzuki e VITARA: भारत में निर्मित मारुति सुजुकी e-VITARA का वैश्विक बाजारों में निर्यात शुरू, जानें क्या है इस इलेक्ट्रिक SUV की खासियतें

वहीं, किआ इंडिया ने सबसे तेज वृद्धि दर्ज करते हुए दिसंबर में 18,659 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। कंपनी के लिए यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री आंकड़ा रहा। कंपनी ने अनुसार, किआ की शुरुआत से अब तक का सबसे अच्छा महीना दिसंबर रहा। इसके अलावा पूरे साल 2025 में किआ की कुल बिक्री 2,80,286 यूनिट्स रही, जो पिछले साल 2,45,000 यूनिट्स थी।

इन आंकड़ों से साफ है कि जीएसटी रियायतों के प्रभाव और सकारात्मक बाजार माहौल के चलते दिसंबर 2025 भारतीय ऑटो उद्योग के लिए एक शानदार महीना रहा।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now