Hero Motocorp First Electric Car In India: हीरो मोटोकॉर्प चार पहिया वाहन सेगमेंट में एंट्री करने जा रहा है। इसकी शुरुआत कंपनी ने अपनी एक कंपैक्ट इलेक्ट्रिक कार Vida Nex 3 कॉन्सेप्ट से की है। इस कार का पहला लुक देखकर कोई भी कह सकता है की दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब चार पहिया बाजार की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है। चलिए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार में जान लेते है।
शहरों के लिए नया डिजाइन
Vida Nex 3 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, और इस कार को देखकर कोई भी कह सकता है की इसे मुख्य रूप से शहर में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका डिज़ाइन देखकर आप भी कर सकते है की यह एक फ्यूचर कार की तरह नजर आती है। Vida Nex 3 को मुख्य रूप से शहर की ट्रांसपोर्ट चुनौतियां को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
क्या कुछ खास है फ्यूचर कार के अंदर?
इस छोटी सी कॉन्सेप्ट कार के अंदर एक मॉड्यूलर सेंटर कंसोल देखने को मिल जाता है, जिसमें रेगुलेटर और सर्कुलर दोनों तरीके के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। इतनी फैसिलिटी होने पर यह कहना साफ है की भविष्य में कस्टमाइजेशन और यूजर केंद्रित डिजाइन एक बड़ा रोल निभा सकता है।
क्यों जरूरी है एक छोटी सी कार?
वर्तमान में शहरी यातायात की सबसे बड़ी परेशानी स्पेस और ट्रैफिक देखने को मिलती है। बड़े शहरों में वाहनों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर उतनी तेजी से नहीं बढ़ पा रहा है। ऐसे में शहर की सड़कों पर छोटी, दो-सीटर या माइक्रो-कार चलाना ही सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
हर किसी व्यक्ति के लिए हमेशा टू व्हीलर अच्छा ऑप्शन नहीं आता है। आज के समय में भारतीय बाजार में हमेशा एक बड़ी कार की डिमांड होती है। ऐसे में छोटी इलेक्ट्रिक कार छोटे रास्ते के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
दो पहिया निर्माता अब चार पहिया मार्केट में उतरने जा रहे है
सबसे पहले Ola Electric और अब Hero Motocorp ने एक बड़ा संकेत दिया है चार पहिया मार्केट में उतरने का। अगर इनकी कॉन्सेप्ट कार प्रोडक्शन में आती है तो ऐसे में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया सेगमेंट बन सकता है। इससे न केवल ट्रेंड बदलेगा बल्कि अन्य ब्रांड भी इस सेगमेंट में आने के लिए प्रेरित हो सकते है।
अगर कीमत की बात करें तो अभी तक किसी भी प्रकार की खबर सामने नहीं आई है। इसके प्रोडक्शन में कितना पैसा लगेगा और मार्केट में इसका प्रिंस हमें क्या देखने को मिलेगा इसके बारे में अभी कुछ भी कहना बड़ा मुश्किल है।
आपको बताना चाहते है की छोटी गाड़ियों की शुरुआत सबसे पहले टाटा की नैनो कार से हुई थी। यह भी एक प्रकार का एक्सपेरिमेंट था की छोटी गाड़ियां शहर में अच्छे से चल पाती है की नहीं। एक्सपेरिमेंट सफल होने के बाद अब बाकी सभी कंपनियों ने छोटी गाड़ी बनाने की पहल शुरू कर दी है। आगे चलकर हम आपके लिए Vida Nex 3 कॉन्सेप्ट कार से जुड़ी अपडेट लेकर आते रहेंगे।












