Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mahindra SUV Prices Reduced: महिंद्रा ने घटाईं SUV की कीमतें, 1.56 लाख तक की छूट, नई GST दरों का फायदा

Mahindra SUV Prices Reduced: महिंद्रा ने घटाईं SUV की कीमतें, 1.56 लाख तक की छूट, नई GST दरों का फायदा

Mahindra SUV Prices Reduced: देश की सुप्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव के बाद कंपनी ने अपनी SUV रेंज की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। नई जीएसटी दरों के तहत अब 18 से 40 प्रतिशत टैक्स लागू होगा, जो पहले 29 से 48 प्रतिशत था।

इस छूट का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का फैसला करते हुए महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कमी की है। यह नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं और महिंद्रा के अधिकृत डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

XUV 3XO डीजल में सबसे ज्यादा बचत
महिंद्रा की लोकप्रिय SUV XUV 3XO के डीजल वेरिएंट में सबसे ज्यादा 1.56 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.40 लाख रुपये तक की बचत हो रही है। अन्य मॉडलों की बात करें तो बोलेरो/नियो में 1.27 लाख रुपये, थार 2WD में 1.06 लाख रुपये और थार 4WD में 1.01 लाख रुपये तक की कीमतें कम हुई हैं। इससे भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV थार और भी आकर्षक हो गई है।

इसे भी पढ़ें:  Yamaha Electric Scooter: यामाहा ने मार्केट में लॉन्च किया यह दबंग इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्कॉर्पियो और XUV700 भी हुईं सस्ती
महिंद्रा की बड़ी SUVs जैसे स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-N और थार रॉक्स में 1.35 लाख से 1.45 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। कंपनी की फ्लैगशिप SUV XUV700 भी इस सूची में शामिल है, जिसमें 1.43 लाख रुपये तक की बचत मिल रही है। इन कटौतियों ने महिंद्रा की SUV रेंज को ग्राहकों के लिए और भी किफायती और आकर्षक बना दिया है।

Mahindra SUV Prices Reduced: महिंद्रा ने घटाईं SUV की कीमतें, 1.56 लाख तक की छूट, नई GST दरों का फायदा

त्योहारी सीजन में बढ़ेगी बिक्री
जीएसटी दरों में कमी के बाद पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में कीमतों में कटौती का दौर शुरू हो गया है। हाल के वर्षों में कई कारणों से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन अब इस छूट ने ग्राहकों का ध्यान खींचा है। खासकर त्योहारी सीजन में इस मौके का फायदा उठाकर ग्राहक अपनी पसंदीदा गाड़ियां खरीदने के लिए उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़ें:  Nissan Car Price Cut: GST कटौती के बाद मैग्नाइट की कीमतों में 1 लाख तक की कमी, जानें नई कीमतें

विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल के बाकी महीनों में वाहनों की बिक्री में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिल सकता है। महिंद्रा की इस पहल ने ग्राहकों को किफायती दामों पर बेहतरीन SUVs खरीदने का शानदार मौका दिया है। नई कीमतों और मॉडलों की जानकारी के लिए महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर नजर रखें।

YouTube video player
मेरा नाम विनोद कुमार पॉल है। मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। मुझे गैजेट और ऑटोमोबाइल न्यूज़ पर लेख लिखना बहुत पसंद है। मेरा उद्देश्य पाठकों को जानकारीपूर्ण और आकर्षक सामग्री प्रदान करना है।

Join WhatsApp

Join Now