Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Motoverse 2025: गोवा में शुरू हो चुका है मोटरसाइकिल फेस्टिवल, 3 दिन में देखने को मिलेगी यह शानदार बाइक्स

Motoverse 2025: गोवा में शुरू हो चुका है मोटरसाइकिल फेस्टिवल, 3 दिन में देखने को मिलेगी यह शानदार बाइक्स

अगर आप लोग किसी बाइक मेले का आनंद लेना चाहते है तो ऐसे में रॉयल एनफील्ड का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल फेस्टिवल ‘Motoverse 2025’ गोवा में शुरू हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है की यह मेला पूरे तीन दिन तक चलने वाला है। तीन दिन तक चलने वाले इस मेले ने सभी बाइक खरीदने वालों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षक किया हुआ है। इस मेले का पूरा फायदा उठाते हुए बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड कुछ नई और शानदार बाइक को मार्केट में लाने जा रही है।

दो नई बाइक मेले के दौरान होगी अनवील
3 दिन के इस शानदार मेला में बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई भविष्य में आने वाली बाइक Royal Enfield Bullet 650 और Royal Enfield Flying Flea S6 को भारत में जनता के सामने अनवील करने जा रही है। आपको बताना चाहते है की रॉयल एनफील्ड की पहचान हमेशा से उसके दमदार बाइक और क्लासिक डिजाइन से होती है। अब कंपनी अपने 650 सीरीज में एक नया नाम जोड़ने जा रही है। Royal Enfield Bullet 650 बाइक का नाम काफी दिनों से खबरों में आ रहा था। लेकिन अब ‘Motoverse 2025’ फेस्टिवल के माध्यम से इसको भारत में पब्लिक के बीच अनवील किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Royal Enfield Classic 650 : रॉयल एनफील्ड की नई पेशकश: क्लासिक 650 का दमदार राइडिंग अनुभव

कौन से प्लेटफार्म पर इस बाइक को तैयार किया गया है
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है की इस शानदार बाइक को रॉयल एनफील्ड के Classic 650 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। लेकिन इस अपकमिंग बाइक को थोड़ा नया अंदाज देने के लिए डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव किया गया है। डिजाइन की बात की जाए तो यह एक सिंगल सीट बाइक है जिसकी वजह से यहां पर हमें एक शानदार रेट्रो लुक देखने को मिल जाता है।

इसका हैंडलबार क्लासिक 650 की तुलना में काफी ज्यादा अलग है, जिसकी वजह से यहां पर हमें राइडिंग पोजीशन और कंट्रोल काफी ज्यादा आरामदायक देखने को मिलता है। इसके साथ-साथ फ्यूल टैंक पर और मडगार्ड पर बुलेट की पहचान बनी हुई पिन स्ट्राइप्स हमें यहां पर देखने को मिल जाती है। बाकी अगर हम इंजन की बात करें तो यहां पर हमें क्लासिक 650 के मुकाबले ही 648 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो एक पावरफुल परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें:  MG October Sales: कुल बिक्री में 9% की गिरावट, हेक्टर-एस्टर-ग्लोस्टर बुरी तरह फ्लॉप, विंडसर EV ने अकेले 70% से ज्यादा बिक्री ठोकी

Royal Enfield Flying Flea S6
अब हम बात कर लेते है बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के बहुत ही चर्चित इलेक्ट्रिक बाइक की। यहां पर आपको बताना चाहते है की कंपनी पिछले साल ‘Motoverse’ फेस्टिवल के दौरान अपनी Flying Flea C6  इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने वाली थी लेकिन किसी वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया। अब कंपनी साल 2025 में Flying Flea C6 के स्थान पर इसका नया वेरिएंट Flying Flea S6 मार्केट में लाने की तैयारी में है। Flying Flea S6 C6 का ही स्क्रैम्बलर वर्जन बताया जा रहा है।

इन दोनों दबंग मोटरसाइकिल को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कहना कुछ भी मुश्किल है। लेकिन यह मोटरसाइकिल जब कभी भी मार्केट में आएगी तो काफी अच्छा प्रदर्शन देने वाली है।

इसे भी पढ़ें:  Tata Harrier EV: टाटा हैरियर ईवी भारत में जल्द लॉन्च, 500 किमी रेंज और दमदार फीचर्स के साथ देगी इन कारों को टक्कर..!
रोहित चेलानी वर्तमान में प्रजासत्ता के साथ कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें ऑटो फाइनेंस और गैजेट्स पर आर्टिकल लिखना पसंद है। उनका मुख्य उद्देश्य पाठकों तक नवीनतम जानकारी और अपडेट्स पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now