Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

New TVS Apache RTR 160: टीवीएस ने लॉन्च की अपाचे RTR 160 और 200 4V की नई मॉडल, शुरुआती कीमत 1.28 लाख रुपये से

New TVS Apache RTR 160: टीवीएस ने लॉन्च की अपाचे RTR 160 और 200 4V की नई मॉडल, शुरुआती कीमत 1.28 लाख रुपये से

New TVS Apache RTR 160: भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय अपाचे सीरीज के 20वें सालगिरह संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है। इस खास मौके पर अपाचे RTR 160, 180, 200, साथ ही RTR 310 और RR 310 को लिमिटेड एडिशन में पेश किया गया है।

लेकिन इन सब में सबसे बड़ा आकर्षण अपाचे RTR 160 और 200 4V के अपडेटेड वर्जन हैं, जो आधुनिक फीचर्स से लैस हैं। कंपनी का कहना है कि अपाचे ब्रांड ने दुनिया भर में 6.5 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया है, और यह नया लॉन्च इसी विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास है।

नया लुक और टेक्नोलॉजी से भरपूर
नई अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V में पूरी तरह नया क्लास-डी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है, जो सिग्नेचर LED DRLs के साथ आता है। इसके अलावा, 5 इंच का TFT डिस्प्ले क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्ट फीचर से लैस है।

इसे भी पढ़ें:  Aprilia new bikes launched in India: भारतीय बाजार में अप्रीलिया ने लॉन्च की नई बाइक्स अप्रीलिया RS660 और ट्यूनो 660

बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी जोड़े गए हैं। छोटी नग्न बाइक के नए कलर ऑप्शन में रेसिंग रेड, मरीन ब्लू और मैट ब्लैक शामिल हैं, जबकि RTR 200 4V मैट ब्लैक और ग्रेनाइट ग्रे शेड्स में उपलब्ध है।

इंजन की बात करें तो 160 cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन अब सबसे पावरफुल है, लेकिन परफॉर्मेंस फिगर्स और डाइमेंशंस वही रहेंगे। सेगमेंट में पहली बार तीन राइड मोड, ड्यूल-चैनल ABS, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एडजस्टेबल ब्रेक व क्लच लीवर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। 20वीं सालगिरह एडिशन में ड्यूल-टोन ब्लैक और चैंपेन गोल्ड कलर स्कीम, ब्लैक-गोल्ड अलॉय व्हील्स, USB चार्जर और स्पेशल 20-ईयर लोगो दिया गया है।

कीमतें और उपलब्धता
अपाचे RTR 160 4V की ब्लैक एडिशन की शुरुआती कीमत 1,28,490 रुपये है, जो टॉप-एंड TFT + प्रोजेक्टर हेडलैंप वेरिएंट में 1,47,990 रुपये तक जाती है। वहीं, RTR 200 4V USD + LCD वेरिएंट से शुरू होकर 1,53,990 रुपये से उपलब्ध है और टॉप-स्पेक TFT + प्रोजेक्टर हेडलैंप में 1,59,990 रुपये तक पहुंचती है।

इसे भी पढ़ें:  Maruti New Dzire 2025: मारुति सुजुकी की नई डिजायर: स्टाइल, परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ

स्पेशल एडिशन रेंज में RTR 160 की कीमत 1,37,990 रुपये, RTR 180 की 1,39,990 रुपये, RTR 160 4V की 1,50,990 रुपये और RTR 200 4V की 1,62,990 रुपये है। प्रीमियम मॉडल्स जैसे अपाचे RTR 310 3,11,000 रुपये और RR 310 3,37,000 रुपये में मिलेंगे।

सीईओ का संदेश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस मोटर कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ के.एन. राधाकृष्णन ने कहा, “हम दुनिया भर के 6.5 मिलियन अपाचे कम्युनिटी के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उनके अटूट विश्वास और उत्साह ने पिछले 20 सालों में हमारी यात्रा को आकार दिया है। परफॉर्मेंस और एड्रेनालाइन के प्रति उनका जुनून टीवीएस अपाचे को वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक बना चुका है।”

इसे भी पढ़ें:  Kawasaki Ninja ZX-10R: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें इस सुपरबाइक की पूरी डिटेल..!

टीवीएस मोटर कंपनी की यह लॉन्च बाइक प्रेमियों के लिए एक शानदार तोहफा है, जो स्पोर्टी लुक और हाई-टेक फीचर्स का मिश्रण चाहते हैं। नई अपाचे रेंज भारतीय सड़कों पर धूम मचाने को तैयार है।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now