Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Suzuki Electric Scooter: सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access भारत में लॉन्च, शानदार रेंज और बंपर ऑफर्स के साथ..

Suzuki Electric Scooter: सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access भारत में लॉन्च, शानदार रेंज और बंपर ऑफर्स के साथ..

Suzuki Electric Scooter: जापानी कंपनी Suzuki ने आखिरकार भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में जोरदार एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access लॉन्च कर दिया है, जो शहरों में रोजाना आने-जाने वालों के लिए खासतौर पर बनाया गया है। भरोसेमंद ब्रांड के साथ शानदार फीचर्स और आकर्षक ऑफर्स इसे ग्राहकों के लिए मजबूत विकल्प बना रहे हैं।

कीमत सिर्फ 1,88,490 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बुकिंग शुरू हो चुकी है – आप देशभर के Suzuki डीलरशिप या Flipkart ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इसे बुक कर सकते हैं। यह स्कूटर सबसे पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दिखाया गया था, जहां इसे काफी पसंद किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  Benelli 752S: सड़कों पर राज करने वाली है यह बाइक, बेहतर फीचर्स के साथ जाने पूरी जानकारी"

सुजुकी ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार ऑफर्स दे रही है। फ्री में 7 साल या 80,000 किलोमीटर तक एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है। तीन साल बाद स्कूटर की कीमत का 60% तक बाय-बैक गारंटी (शुरुआती ऑफर) भी है। पुराने सुजुकी ग्राहकों को 10,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और नए ग्राहकों को 7,000 रुपये तक वेलकम बोनस दिया जा रहा है। फाइनेंस सिर्फ 5.99% ब्याज से शुरू है, साथ ही 24 घंटे से 3 साल तक के फ्लेक्सिबल रेंटल प्लान भी उपलब्ध हैं।

स्टाइल के मामले में भी कोई कमी नहीं – चार आकर्षक ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन हैं: मैट ब्लैक-बॉर्डो रेड, पर्ल व्हाइट-ग्रे, पर्ल जेड ग्रीन-ग्रे और नया मैट स्टेलर ब्लू-ग्रे।

इसे भी पढ़ें:  Toyota Urban Cruiser EV: हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के बीच Toyota ला रही है ये धमाकेदार गाड़ी

परफॉर्मेंस की बात करें तो 3.07 kWh की मजबूत लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज में करीब 95 किलोमीटर तक चलती है। मोटर 5.49 हॉर्सपावर और 15 Nm टॉर्क देती है, टॉप स्पीड 71 किमी/घंटा है। नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज में 6 घंटे 42 मिनट और फास्ट चार्जर से सिर्फ 2 घंटे 12 मिनट लगते हैं।

स्कूटर में Eco, Ride A और Ride B मोड्स के साथ रिवर्स मोड और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग भी है। डिजाइन हल्का लेकिन मजबूत है – एल्यूमिनियम बैटरी केस फ्रेम के साथ जुड़ा हुआ है, जिससे कॉर्नरिंग और बैलेंस बेहतर होता है। LED लाइटिंग, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और मेंटेनेंस-फ्री ड्राइव बेल्ट (7 साल या 70,000 किमी तक) भी मिलती है।

इसे भी पढ़ें:  RV1 Launched in India: रिवोल्ट मोटर्स ने कम्यूटर सेगमेंट में देश की पहली इलेक्ट्रिक बाईक लॉन्च की

शहरों में बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए Suzuki e-Access एक भरोसेमंद और किफायती विकल्प बनकर आया है।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now