Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Tata Punch Facelift: टाटा पंच का धमाकेदार नया रूप! 13 जनवरी को लॉन्च, नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मचाएगी तहलका

Tata Punch Facelift: टाटा पंच का धमाकेदार नया रूप! 13 जनवरी को लॉन्च, नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मचाएगी तहलका

Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो-SUV पंच को नए अवतार में ला रही है। नई Tata Punch Facelift 13 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी और उसी दिन इसकी कीमतें भी सामने आ जाएंगी। कंपनी ने पहले ही इसके वेरिएंट्स और फीचर्स की झलक दिखा दी है ।

डिजाइन, फीचर्स और इंजन सब कुछ पहले से ज्यादा दमदार और आधुनिक हो गया है। भारत में इसकी लॉन्चिंग 13 जनवरी 2026 को तय मानी जा रही है और इसी दिन कीमतों का भी खुलासा हो सकता है। नई पंच कुल छह वेरिएंट्स में आएगी: Smart, Pure, Pure+, Adventure, Accomplished और Accomplished+ S। हर वेरिएंट में अलग-अलग बजट और जरूरतों को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Affordable Cars: ऑफिस के लिए ढूंढ रहे हैं सस्ती गाड़ी? ये 5 शानदार विकल्प हैं आपकी जेब के लिए परफेक्ट

बेस वेरिएंट Smart में रोजाना इस्तेमाल के लिए जरूरी चीजें हैं – LED हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, सिटी और इको ड्राइव मोड, टायर प्रेशर चेक करने वाला सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं।

Pure वेरिएंट एक कदम आगे है – इसमें स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, रियर AC वेंट्स, फ्रंट आर्मरेस्ट, डे/नाइट रियर व्यू मिरर और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

Pure+ में टेक्नोलॉजी का तड़का है – 8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन (वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ), रियर पार्किंग कैमरा, ड्राइवर सीट की हाइट एडजस्टमेंट, फास्ट USB-C चार्जर और क्रूज कंट्रोल।

Adventure मिड-लेवल है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटो हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पुश बटन स्टार्ट, रियर वाइपर और ऑटो AC जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Mahindra BE 6e: कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mahindra की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, इतनी है शुरुआती कीमत

Accomplished प्रीमियम फील देता है – LED DRLs और टेललैंप्स, 16 इंच अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, बेहतर सीट सपोर्ट और टच बेस्ड AC कंट्रोल पैनल।

टॉप वेरिएंट Accomplished+ S सबसे लोडेड है – 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो-डिमिंग मिरर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कॉर्नरिंग फंक्शन वाले LED फॉग लैंप्स।

इंजन की बात करें तो पुराना 1.2 लीटर पेट्रोल (87.8 PS पावर, 115 Nm टॉर्क) और CNG ऑप्शन (73.5 PS) जारी रहेगा। लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज – पहली बार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आ सकता है, जो करीब 120 PS पावर और 170 Nm टॉर्क देगा। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।

इसे भी पढ़ें:  Best Car Deal: कार खरीदने का है प्लान? जानिए दिसंबर में कहां मिलेगी सबसे तगड़ी डील और क्या है घाटे की बात..!

नई Tata Punch Facelift उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो छोटी लेकिन फीचर से भरपूर और सेफ SUV चाहते हैं। 13 जनवरी का इंतजार कीजिए क्योंकि यह सेगमेंट में फिर से धूम मचाने वाली है! क्योंकि Tata Punch अब पहले से ज्यादा दमदार और हाईटेक होने जा रही है। नए फेसलिफ्ट मॉडल में कई नए फीचर्स मिलेंगे , टॉप वेरिएंट में सनरूफ और पहली बार टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलने जा रहा है।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now